scriptMissing: 1 महीने से लापता हैं ये दो लेडी आरक्षक, आखिरी बार पश्चिम बंगाल के इस जिले में मिली थी लोकेशन | Missing Since 1 month Akanksha Nikhar and Shahana Khatoon Lady Constable BSF | Patrika News
ग्वालियर

Missing: 1 महीने से लापता हैं ये दो लेडी आरक्षक, आखिरी बार पश्चिम बंगाल के इस जिले में मिली थी लोकेशन

Missing: जबलपुर की रहने वाली है आकांक्षा निखर और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है शहाना खातून, 7 जून को दोनों की लोकेशन पहले दिल्ली फिर हावड़ा मिली थी..।

ग्वालियरJul 02, 2024 / 07:27 pm

Shailendra Sharma

missing lady constable
Missing: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां बीएसएफ टेकनपुर मुख्यालय में पदस्थ बीएसएफ की दो लेडी आरक्षक बीते एक महीने से लापता हैं। 7 जून को दोनों की लोकेशन दिल्ली फिर हावड़ा में मिली थी और बाद में आखिरी बार लोकेशन पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मिली है लेकिन उसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। लापता होने वाली एक लेडी आरक्षक जबलपुर की रहने वाली है जिसके परिजन ने एसपी से जनसुनवाई में गुहार लगाई है।

जबलपुर की रहने वाली है आकांक्षा निखर

जो दो महिला आरक्षक लापता हैं उनमें से एक जबलपुर की रहने वाली है जिसका नाम आकांक्षा निखर है। आकांशा के साथ शहाना खातून नाम की लेडी आरक्षक भी लापता है वो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली है। आकांक्षा की मां व भाई मंगलवार को अपनी फरियाद लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे और बेटी आकांक्षा को ढूंढने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को शहाना खातून और उसके परिवार वालों ने अगवा कर लिया है। उन्हें शक है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत न हो जाए। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि शहाना के मुर्शिदाबाद स्थित घर पर भी गए थे लेकिन उसके पिता ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें

लाड़ली बहना योजना से जिंदा हुई मर चुकी महिला ! हर कोई हो गया हैरान

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मिली आखिरी लोकेशन

आकांक्षा और शहाना के लापता होने की जानकारी उस वक्त लगी जब 6 जून 2024 को सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर से आकांक्षा के घर जबलपुर फोन आया। जिसमें आकांक्षा से संबंधित जानकारी मांगी गई और बताया गया कि आकांक्षा और शहाना दोनों लापता हैं। 7 जून को दोनों की लोकेशन पहले दिल्ली फिर दूसरे दिन हावड़ा मिली थी और आखिरी बार लोकेशन पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मिली थी।
यह भी पढ़ें

MP News: दो बीवियों और एक प्रेमिका के साथ खेल रहा था पटवारी, ऐसे हुआ खुलासा


Hindi News/ Gwalior / Missing: 1 महीने से लापता हैं ये दो लेडी आरक्षक, आखिरी बार पश्चिम बंगाल के इस जिले में मिली थी लोकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो