scriptचमत्कार! ये पत्थर की नाव पानी में नहीं डूब रही, ऊपर सवार हैं श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता | Miracle stone boat is not sinking in water Shri Ram Lakshman and mata Sita riding on it see pictures | Patrika News
ग्वालियर

चमत्कार! ये पत्थर की नाव पानी में नहीं डूब रही, ऊपर सवार हैं श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता

अंतरराष्ट्रीय शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा ने एक नाव बनाई, जिसमें उन्होंने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को विराजित किया है।

ग्वालियरJan 08, 2024 / 10:57 pm

Faiz

news

चमत्कार! ये पत्थर की नाव पानी में नहीं डूब रही, ऊपर सवार हैं श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता

22 जनवरी को अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। देशभर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में देश में कई लोग इस दिन को अपने अपने अंदाज में खास बनाने में जुटे हुए हैं। इसी तर्ज पर श्री राम की भक्ती में कुछ अलग हटकर करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा ने एक नाव बनाई, जिसमें उन्होंने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को विराजित किया है। इस नाव की खास बात ये है कि ये पत्थर से बनाई गई है, बवाजूद इसके नाव पानी में तैर रही है। इस अनोखी नाव को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।


पूरा देश इस वक्त भगवान राम के रंग में रंगा हुआ है. भगवान राम ने जब लंका पर चढ़ाई करने के लिए समुद्र पर पुल बनाया था। उस दौरान राम नाम के पत्थर पानी में तैरने लगे थे और अब ग्वालियर के अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा ने राम-लक्ष्मण और सीता की पत्थर से तराशकर ऐसी नाव बनाई है जो पानी पर तैर रही है। ये नाव बनाए जाने के बाद किए गए परीक्षण के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग दूर दूर से इसे देखने आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 4 दिन बिगड़ने वाला है मौसम, जारी हुआ बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट


त्रेता युग का केवट संवाद दृश्य दिखाया गया

news

इस अद्भुत कलाकृति को लेकर मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने इस नाव के निर्माण में मिंट स्टोन का करीब 50 किलो वजनी पत्थर इस्तेमाल किया जिसे 40 दिन तराशने के बाद त्रेता युग के केवट संवाद दृश्य में तब्दील किया गया। तराशे जाने के बाद मूल बनी नाव का कुल वजन महज पांच किलो रह गया था, जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, सीता जी को बैठाया गया है, जबकि केवट नाव को चला रहे हैं। मानयता है कि भगवान राम को जब वनवास मिला था तब केवट ने उन्हें अपनी नाव में बिठाकर सरयू पार उतारा था। पानी में तैरती पत्थर की नाव इसी दृश्य को दर्शाने के उद्देश्य से बनाई गई है।


कलाकृति के साथ नाव बनाने में किया साइंस का इस्तेमाल

news

दीपक के अनुसार वो भगवान राम के एक बार फिर अयोध्या लौटकर भव्य मंदिर में विराजित होने से बेहद उत्साहित हैं। उनका कहनाहै कि वैसे तो 50 ग्राम का पत्थर भी पानी में डूब जाता है, लेकिन तैयार होने के बाद 5 किलो वजनी बची पत्थर की ये नाव पानी में तैर रही है। दीपक ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि नाव बनाने में उन्होंने कला के साथ साइंस का भी इस्तेमाल किया है।ओवल शेप की पत्थर कटिंग के बाद नाव का बैलेंस बनाए रखने के लिए ऊपर बनाई गई मूर्तियों से बैलेंस बनाया गया है। यही वजह है कि नाव पानी में नहीं डूब रही।

 

यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए इस नेत्रहीन मुस्लिम शख्स को आया न्योता, जानें कौन हैं अकबर ताज


22 जनवरी को डिस्प्ले में रखी जाएगी नाव

वहीं दीपक द्वारा बनाई गई नाव को देकने आए लोगों का कहना है कि यह न सिर्फ ग्वालियर बल्कि देशभर के लिए सौभाग्य की सौगात है। उन्होंने कहा कि हम सभी ये चाहते हैं कि इस नाव को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सरयू में चलाना चाहिए। हालांकि दीपक विश्वकर्मा का कहना है कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी दौरान ग्वालियर में दीपक विश्वकर्मा अपनी बनाई इस अनोखी नाव को डिस्प्ले में रखकर सार्वजनिक करेंगे। उनका कहना है कि ये नाव आज की पीढ़ी को त्रेता युग के भगवान राम के जीवन के त्याग और तपस्या की कहानी बयां करेगी।

//?feature=oembed

Hindi News / Gwalior / चमत्कार! ये पत्थर की नाव पानी में नहीं डूब रही, ऊपर सवार हैं श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता

ट्रेंडिंग वीडियो