scriptकुपोषण का गढ़ बनता जा रहा है श्योपुर का कराहल, मिले 181 कुपोषित और  29 अति कुपोषित | krahal becomes stronghold of sheopur 181 more children found | Patrika News
ग्वालियर

कुपोषण का गढ़ बनता जा रहा है श्योपुर का कराहल, मिले 181 कुपोषित और  29 अति कुपोषित

कराहल विकासखंड क्षेत्र में सर्वे कर रही टीमों को गुरुवार को 2011 बच्चों के सर्वे के दौरान 181 और कुपोषित बच्चे मिले हैं, जिनमें से 29 अतिकुपोषित बताए गए हैं। 

ग्वालियरSep 16, 2016 / 09:52 am

Gaurav Sen

malnutrition affect

malnutrition affect


ग्वालियर/श्योपुर।  सरकार के तमाम दावों के विपरीत श्योपुर में कुपोषण की भयावहता रोज कुपोषित बच्चों के रूप में देखने को मिल रही है। 

कराहल विकासखंड क्षेत्र में सर्वे कर रही टीमों को गुरुवार को 2011 बच्चों के सर्वे के दौरान 181 और कुपोषित बच्चे मिले हैं, जिनमें से 29 अतिकुपोषित बताए गए हैं। इन्हें मिलाकर टीम को अब तक कराहल के 90 ग्रामों के सर्वे के दौरान 421 कुपोषित बच्चे मिले हैं।



याद रहे कि 10 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूनिसेफ, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त रूप से तैयार 10 टीमों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे टीमों द्वारा गुरुवार को बरगवां, मरेठा, चितारा, काकरा, हसनपुर, पालनपुर, हीरापुर, कुंडाल, बुखारी, मसावनी, कोटागढ, पातालगढ़, नवलपुरा का भ्रमण किया गया है।श्योपुर एनआरसी में 144 बच्चे भर्ती: अतिकुपोषितों की लगातार सामने आ रही संख्या एनआरसी की संख्या को लगातार बढ़ा रही है।


181 कुपोषित 
गुरुवार को श्योपुर एनआरसी में 57 अतिरिक्त बेड लगवाए गए हैं। बताया गया है कि गुरुवार को श्योपुर एनआरसी में 110 बच्चों को भर्ती कर उपचार प्रदान किया जा रहा है।



विजयपुर-कराहल वनांचल में आ सकते हैं राहुल गांधी
विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने श्योपुर में आदिवासियों की स्थिति व कुपोषण से हुई बच्चों की मौतों के मामले में राहुल गांधी को पत्र लिखा है। विजयपुर-कराहल के वनांचल में कुपोषण से मौत मामले पर कांग्रेस ने भी प्रदेश और देश की सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है, यही वजह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेताओं केआने की संभावना जताई जा रही है।

18 को आएंगे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 सितंबर को श्योपुर आएंगे। वे सवाई माधोपुर होकर श्योपुर पहुंचेंगे। यहां वह जिले के कुपोषण प्रभावित गांवों का भ्रमण कर पीडि़त परिवारों से भेंट करेंगे।

सर्वे टीमों की लगातार समीक्षा की जा रही है। गुरुवार को भी कराहल पहुंचकर सर्वे टीमों की समीक्षा करते हुए गंभीर कुपोषितों को उपचार के लिए भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
पीएल सोलंकी, कलेक्टर, श्योपुर


Hindi News / Gwalior / कुपोषण का गढ़ बनता जा रहा है श्योपुर का कराहल, मिले 181 कुपोषित और  29 अति कुपोषित

ट्रेंडिंग वीडियो