scriptGood News: हजरत निजामुद्दीन के लिए कल से दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन, सप्ताह में 6 दिन चलेगी टाइम शेड्यूल जारी | Khajuraho hazrat nizamuddin vande bharat Express from 12th march time schedule issued | Patrika News
ग्वालियर

Good News: हजरत निजामुद्दीन के लिए कल से दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन, सप्ताह में 6 दिन चलेगी टाइम शेड्यूल जारी

Khajuraho Hazrat Nizamuddin vande bharat express time Schedule: खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी मिलने के बाद ये ट्रेन 12 मार्च 2024 मंगलवार से शुरू हो जाएगी…रेलवे ने इस नई ट्रेन का टाइम शेड्यूल जारी कर दिया है…

ग्वालियरMar 11, 2024 / 03:25 pm

Sanjana Kumar

khajuraho_to_hazrat_nizamuddin_vande_bharat_express_time_schedule_issued_bu_indian_railways.jpg

Khajuraho Hazrat Nizamuddin Vande Bharat Express Time Schedule: एमपी के रेल यात्रियों (MP Train Passengers) को पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द ही बड़ी सौगात देने वाले हैं। खजुराहो (Khajuraho) से हजरत निजामुद्दीन (hazrat nizamuddin) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को मंजूरी मिल गई है। यह ट्रेन बुंदेलखंड (Bundelkhand) के लोगों को दिल्ली (Delhi) से सीधा जोड़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी इसे वर्चुअल हरी झंडी (Virtually Inauguration) दिखाएंगे। रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम टेबल (Time Schedule) जारी कर दिया है…आप भी जानें शेड्यूल…

 


नई खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर से होते हुए जाएगी। इस प्रकार ग्वालियर को दो वंदेभारत एक्सप्रेस की सुविधा मिल जाएगी। अभी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चल रही वंदे भारत भी यहां रुकती है।

 

खजुराहो (khajuraho) के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat Express) 12 मार्च को प्रारंभ होगी। खजुराहो के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के संचालन की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

 


बताया जा रहा है कि खजुराहो निजामुद्दीन वंदे भारत ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। आगरा और मथुरा स्टेशन पर इसका स्टापेज नहीं होगा। ग्वालियर से रवाना होने के बाद वंदेभारत सीधे निजामुद्दीन स्टेशन पर ही खड़ी होगी। रेल मंत्रालय से इसको लेकर चर्चा हो चुकी है।

akhajuraho_to_hazrat_nizamuddin_express_will_run_from_12_march_know_time_schedule.jpg

अभी राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है। इस प्रकार प्रदेश से दिल्ली के लिए यह एक और वंदेभारत होगी। रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अप्रैल 2023 से संचालित हो रही है। वंदे भारत झांसी स्टेशन पर भी रुकती है।

khajuraho_to_hazrat_nizamuddin_vande_bharat_express_time_schedule_of_a_week.jpg

बता दें कि खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में केवल 6 दिन चलेगी। सोमवार को खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी।

Hindi News / Gwalior / Good News: हजरत निजामुद्दीन के लिए कल से दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन, सप्ताह में 6 दिन चलेगी टाइम शेड्यूल जारी

ट्रेंडिंग वीडियो