नई खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर से होते हुए जाएगी। इस प्रकार ग्वालियर को दो वंदेभारत एक्सप्रेस की सुविधा मिल जाएगी। अभी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चल रही वंदे भारत भी यहां रुकती है।
खजुराहो (khajuraho) के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat Express) 12 मार्च को प्रारंभ होगी। खजुराहो के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के संचालन की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि खजुराहो निजामुद्दीन वंदे भारत ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। आगरा और मथुरा स्टेशन पर इसका स्टापेज नहीं होगा। ग्वालियर से रवाना होने के बाद वंदेभारत सीधे निजामुद्दीन स्टेशन पर ही खड़ी होगी। रेल मंत्रालय से इसको लेकर चर्चा हो चुकी है।
अभी राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है। इस प्रकार प्रदेश से दिल्ली के लिए यह एक और वंदेभारत होगी। रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अप्रैल 2023 से संचालित हो रही है। वंदे भारत झांसी स्टेशन पर भी रुकती है।
बता दें कि खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में केवल 6 दिन चलेगी। सोमवार को खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bhopal Fire: वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, तस्वीरों और वीडियो में देखें भयानक मंजर