scriptमोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड हो गया एमपी का यह बड़ा अफसर, सभी लीगल एड्रेस से गायब | Gwalior Tehsildar Shatrughan Singh Chauhan went underground after switching off his mobile | Patrika News
ग्वालियर

मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड हो गया एमपी का यह बड़ा अफसर, सभी लीगल एड्रेस से गायब

gwalior Shatrughan Singh Chauhan मध्यप्रदेश में एक बड़ा अफसर गायब हो गया है। वह अपने किसी भी लीगल एड्रेस पर नहीं मिल रहा है।

ग्वालियरJan 17, 2025 / 03:05 pm

deepak deewan

gwalior shatrighan singh

gwalior shatrighan singh

मध्यप्रदेश में एक बड़ा अफसर गायब हो गया है। वह अपने किसी भी लीगल एड्रेस पर नहीं मिल रहा है। पुलिस ने अधिकारी के साथ ही उसके परिचितों, दोस्तों के भी ठिकानों पर उन्हें तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस के अनुसार ग्वालियर जिले का तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान Shatrughan Singh Chauhan अंडरग्राउंड हो गया है, उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। तहसीलदार के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। एक महिला ने दावा किया है कि वह 17 साल तक तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह के साथ लिव-इन-रिलेशन में रही जिससे एक बच्चा भी हुआ। उसने तहसीलदार के कई अन्य महिलाओं से भी शारीरिक संबंध होने के आरोप लगाए।
ग्वालियर में विधवा महिला से शादी का झांसा देकर शादीशुदा तहसीलदार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान महिला ने उसके बच्चे को जन्म दिया। महिला को उसके शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने का पता चला तब भी तहसीलदार ने शोषण करना नहीं छोड़ा। हताश होकर बुधवार को पीड़िता ने महिला थाने में तहसीलदार पर बलात्कार का केस दर्ज कराया।
थाटीपुर निवासी 35 वर्षीय महिला मूलत: भिंड की रहने वाली है। 2006 में उसकी शादी हुई लेकिन पति का देहांत हो गया था। इसके बाद तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान Shatrughan Singh Chauhan से पहचान हुई थी। 2008 में शत्रुघ्न सिंह नायब तहसीलदार बन गया था। इसके बाद भी उनके रिलेशन चला रहा। वर्ष 2014 में वह गर्भवती हुई और एक बेटे को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें: एमपी में शादी के 4 दिन पहले किया बेटी का मर्डर, गुस्से से तमतमाया पिता घर पहुंचा और चला दी गोली

पीड़िता के मुताबिक रिलेशन के कुछ समय बाद शत्रुघ्न सिंह Shatrughan Singh Chauhan ने खुद को शादीशुदा बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी मानसिक विक्षिप्त है। फिर उसे रौन और बाद में हजीरा में पत्नी बनाकर रखा।
महिला का आरोप है कि शत्रुघ्न सिंह कई महिलाओं को धोखा दे चुके हैं। चौथी पत्नी किरण और दो बच्चों को भी छोड़ चुके हैं। बुधवार शाम को पीड़िता ने प्रशासन और पुलिस से शत्रुघ्न सिंह की शिकायत की। इस आधार पर आरोपी शत्रुघ्न सिंह पर केस दर्ज किया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने शत्रुघ्न सिंह को भू अभिलेख विभाग में अटैच करने के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

इधर केस दर्ज होते ही तहसीलदार चौहान अंडरग्राउंड हो गया। बीएसएफ कॉलोनी डीडीनगर के आधिकारिक निवास सहित वह अपने किसी भी लीगल एड्रेस पर उपलब्ध नहीं है। उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है।
फरार तहसीलदार की तलाश में पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह Shatrughan Singh Chauhan के दोस्त, रिश्तेदार व परिचितों सहित सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन वह नहीं मिला है।

Hindi News / Gwalior / मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड हो गया एमपी का यह बड़ा अफसर, सभी लीगल एड्रेस से गायब

ट्रेंडिंग वीडियो