सुबह से रात तक खूब बरसे बादल, इस सीजन में अब तक इतनी हुई बारिश
70 से 80 रुपए किलो हैं दाम
शिमला के सेब के थोक दाम 50 से 60 रुपए किलो हैं, वहीं फुटकर बाजार में 70 से 80 रुपए किलो में बिक रहा है। मोतीझील स्थित थोक फल मंडी के फल कारोबारी हिमांशु भल्ला ने बताया कि शिमला के सेव की इन दिनों भरपूर आवक है, ये अभी एक महीने और रहेगी। एक महीने बाद कश्मीर का सेब भी बाजार में आ जाएगा, उसके बाद शिमला के सेव के दाम और भी कम हो जाएंगे।
डेढ़ साल पहले हुई थी इस कपल की शादी, पति के सामने ही निकल गई रूबी की जान
स्वाद में है अंतर
बाजार में बिक रहा हल्की क्वालिटी का सेब भी शिमला से आ रहा है, लेकिन इसके स्वाद में थोड़ा अंतर है। हल्की क्वालिटी का सेब 40 से 50 रुपए किलो में भी मौजूद है। फल कारोबारी विश्वनाथ अरोरा ने बताया कि आमतौर पर सस्ता छोटे साइज के सेब का स्वाद भी अच्छा होता है, लेकिन इस साल इस सेब के स्वाद में थोड़ा अंतर है।