scriptऑटोमोबाइल सेक्टर की दुकानों का किराया 100% बढ़ाने की तैयारी, बाकी का 10% बढ़ा | Gwalior vyapar mela 2024 preparations to increase the rent of shops in automobile sector | Patrika News
ग्वालियर

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दुकानों का किराया 100% बढ़ाने की तैयारी, बाकी का 10% बढ़ा

Gwalior Vyapar Mela: ग्वालियर मेले में व्यापार महंगा… मेला प्राधिकरण ने दुकानों के किराए में इस साल सीधे ही 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी, ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगने वाली दुकानों और शोरूम के किराए में 100 फीसदी की वृद्धि की तैयारी…

ग्वालियरNov 17, 2024 / 09:12 am

Sanjana Kumar

Gwalior Vyapar Mela
Gwalior Vyapar Mela: ग्वालियर मेला अब व्यापार करना महंगा पड़ेगा। मेला प्राधिकरण ने दुकानों के किराए में इस साल सीधे ही 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसी तरह से मेले के सबसे प्रमुख राजस्व दिलाने वाले ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगने वाली दुकानों और शोरूम के किराए में 100 फीसदी की बढ़ोतरी की तैयारी है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर व्यापार मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में दोपहिया वाहनों के स्टॉल लगाने के लिए जीएसटी सहित करीब 21 हजार रुपए किराया लिया जाता है। चार पहिया वाहनों के स्टॉल के लिए 28 हजार रुपए किराया चुकाना पड़ता था। लेकिन इस बार किराए में 100 फीसदी बढ़ोतरी होने के बाद दोपहिया के स्टॉल के लिए 42000 और चार पहिया के स्टॉल के लिए 56000 रुपए देने पड़ेगे।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगने वाली दुकानों और शोरूम के लिए 10 बाय 20 का प्लॉट आवंटित किया जाता है। यहां करीब 150 से अधिक शोरूम लगते हैं। इसी तरह अब तक मेले में जो दुकान 6,230 रुपए में लगती थी, उसके लिए अब जीएसटी सहित 6,808 रुपए देने पड़ेगे।

गत वर्ष मेले में 1,510 करोड़ के वाहन बिके थे


गत वर्ष व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1,510 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। 49 दिन के मेले में 27,326 दो व चार पहिया वाहन मेले में बिके थे। इनके रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय द्वारा रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट के साथ किए गए थे। चूंकि ऑटोमोबाइल सेक्टर से मेले में सबसे अधिक राजस्व आता है, यही वजह है कि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण यहां के किराए में 100 फीसदी बढ़ोतरी कर रहा है।


दस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्ताव संस्कृति विभाग को भेजा

ग्वालियर व्यापार मेला में इस बार दस दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा शामिल हैं। इस संबंध में ग्वालियर मेला प्राधिकरण की ओर से एक प्रस्ताव बनाकर संस्कृति विभाग को भेज दिया है।

Hindi News / Gwalior / ऑटोमोबाइल सेक्टर की दुकानों का किराया 100% बढ़ाने की तैयारी, बाकी का 10% बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो