scriptJyotiraditya Scindia: जमकर Viral हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया और कपिल देव के ये 3 फोटो… फैंस कर रहे तारीफ | Jyotiraditya Scindia with Kapil Dev viral photos in social media | Patrika News
ग्वालियर

Jyotiraditya Scindia: जमकर Viral हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया और कपिल देव के ये 3 फोटो… फैंस कर रहे तारीफ

Jyotiraditya Scindia with Kapil Dev: ज्योतिरादित्य सिंधिया नें अपने सोशल मीडिया पर कपिल देव के साथ फोटोज शेयर किए है। इन फोटोज को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

ग्वालियरJun 16, 2024 / 01:02 pm

Astha Awasthi

Jyotiraditya Scindia with Kapil Dev viral photos

Jyotiraditya Scindia with Kapil Dev viral photos

Madhavrao Scindia International Cricket Stadium Inauguration: मध्यप्रदेश लीग टी-20 (एमपीएल) का रंगारंग उद्घाटन को शंकरपुर स्थित नवनिर्मित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में हुआ। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) और बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) मौजूद रहे।
Jyotiraditya Scindia with Kapil Dev viral photos
उद्घाटन कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, 38 स्टेट में ग्वालियर ऐसा शहर है जहां दो क्रिकेट स्टेडियम हैं, यह देश के लिए गर्व की बात है। मध्य प्रदेश का क्रिकेट से पुराना नाता है। कई वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी मप्र ने देश को दिए हैं। आज एमपीएल की शुरुआत क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ेगी।
Jyotiraditya Scindia with Kapil Dev viral photos
उद्घाटन अवसर पर माधव सिंधिया के नाम पर स्टेडियम का नामकरण किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, अन्य राज्यों की क्रिकेट एसोसिएशन में मैं नहीं जाता हूं, इसलिए वे मुझ से नाराज रहते हैं, जबकि मैं ग्वालियर आ गया। इसके पीछे कई कारण हैं। क्योंकि मध्यप्रदेश ने कई मायनों में क्रिकेट में इतिहास रचा है। ग्वालियर के स्टेडियम पर सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक और इंदौर में वीरेन्द्र सहवाग का दोहरा शतक का रिकॉर्ड मप्र में ही बना।
Jyotiraditya Scindia with Kapil Dev viral photos
भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा, ग्वालियर की आईपीएल और नए स्टेडियम की चर्चा पूरे देश में हो रही है। पहले ग्वालियर क्रिकेट को माधवराव सिंधिया ने ऊंचाईयों पर पहुंचाया अब यह जिम्मा महानआर्यमन सिंधिया ने ले लिया है। कपिल ने कहा, बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद माधवराव सिंधिया ने काफी विकास किया, उन्हीं की बदौलत आज हम यहां तक पहुंच सकें हैं।
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ग्वालियर और इंदौर में दोहरे शतक बन चुके हैं और आने वाले समय में जब भी माधवराव सिंधिया स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा, यहां फिर से दोहरा शतक बनेगा। वहीं एक दिन बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया नें अपने सोशल मीडिया पर कपिल देव के साथ फोटोज शेयर किए है। इन फोटोज को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

Hindi News / Gwalior / Jyotiraditya Scindia: जमकर Viral हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया और कपिल देव के ये 3 फोटो… फैंस कर रहे तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो