scriptइमरती देवी से सिंधिया ने कही ऐसी बात, कान पकड़कर बोलीं पूर्व मंत्री- ‘गलती हो गई महाराज’ | jyotiraditya scindia advice imarti devi on medical mask | Patrika News
ग्वालियर

इमरती देवी से सिंधिया ने कही ऐसी बात, कान पकड़कर बोलीं पूर्व मंत्री- ‘गलती हो गई महाराज’

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मंत्री और लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी को क्लीनिकल मास्क लगाने की हिदायत दे डाली।

ग्वालियरJan 27, 2022 / 06:48 pm

Faiz

News

इमरती देवी से सिंधिया ने कही ऐसी बात, कान पकड़कर बोलीं पूर्व मंत्री- ‘गलती हो गई महाराज’

ग्वालियर. एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गृह नगर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मंत्री और लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी को क्लीनिकल मास्क लगाने की हिदायत दे डाली। बता दें कि, पूर्व मंत्री इमरती देवी कपड़े का मास्क लगाए हुए थीं, जिसे देखकर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि, कपड़े का मास्क पहनने से कोरोना वायरस नहीं रुकता। इसलिए आपको क्लीनिकल मास्क लगाना चाहिए। सिंधिया की हिदायत सुनने के बाद इमरती देवी ने कान पकड़कर कहा- ‘गलती हो गई महाराज।’


बता दें कि, हुआ यूं कि, शहर के मोतीमहल स्थित मान सभागार में ज्योतिरादित्य सिंधिया समीक्षा बैठक लेकर बाहर निकल रहे थे। इस दौरान उनकी नजर पूर्व मंत्री इमरती देवी पर पड़ी वो भगवा रंग के कपड़े का मास्क लगाए हुए थीं। सिंधिया ने सभी कार्यकर्ताओं के सामने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि, ‘कोरोना अभी गया नहीं है। कपड़े के मास्क से वायरस से बचाव संभव नहीं है। इसलिए आप क्लीनिकल मास्क लगाओ।’

 

यह भी पढ़ें- अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में सरकार, लाखों को होगा फायदा


कई बार कार्यकर्ताओं को टोक चुके हैं सिंधिया

उल्लेखनीय हैं कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया अकसर सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान कई राजनेताओं को सही तरीके से मास्क लगाने की हिदायत देते नजर आ जाते हैं। वे स्वयं ही कई बार राजनेताओं के मास्क ठीक करते हुए देखे गए हैं।


जब AAP कार्यकर्ताओं ने दिया था इमरती देवी को मास्क

यहां बता दें कि, पिछले हफ्ते दतिया में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक चौराहे पर मास्क बांट रहे थे। उन्होंने देखा कि, पूर्व मंत्री इमरती देवी बिना मास्क के वहां से गुजर रही थीं। उन्होंने इमरती देवी की गाड़ी रुकवा कर उनकी तरफ एक मास्क बढ़ा दिया। हालांकि, गाड़ी आगे बढ़ने के बाद आप कार्यकर्ताओं ने देखा कि, उनका दिया हुआ मास्क इमरती देवी ने कार की खिड़की से बाहर फेंक दिया। यह देखकर आप कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए वहां नारेबाजी भी की थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87d2rq

Hindi News / Gwalior / इमरती देवी से सिंधिया ने कही ऐसी बात, कान पकड़कर बोलीं पूर्व मंत्री- ‘गलती हो गई महाराज’

ट्रेंडिंग वीडियो