रेलवे का ऐलान, ग्वालियर- कैलारस के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, इन यात्रियों को होगा फायदा
Indian Railway: पिछले काफी समय से यात्रियों की सुविधा को लेकर ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है। ग्वालियर से श्योपुर के बीच मार्च 2020 में नैरोगेज ट्रेन का संचालन बंद हो गया था।
Indian Railway: कोरोना काल से इंतजार के बाद ग्वालियर से कैलारस के बीच ट्रेन चलेगी। अभी ट्रेन जौरा तक चल रही है। इसके लिए सोमवार को रेलवे ने टाइम टेबल जारी कर दिया हे। ट्रेन इसी महीने चलेगी। रूट का निरीक्षण लगभग दो महीने पहले सीआरएस कर चुके हैं। अभी ग्वालियर से जौरा के बीच तीन मेमू ट्रेनों का संचालन हो रहा है।
वहीं अब जौरा से कैलारस के बीच भी मेमू तीन फेरे लगाएगी। जौरा से कैलारस के बीच लगभग 13 किलोमीटर की दूरी है। पिछले काफी समय से यात्रियों की सुविधा को लेकर ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है। ग्वालियर से श्योपुर के बीच मार्च 2020 में नैरोगेज ट्रेन का संचालन बंद हो गया था। इसके बाद से ब्रॉडगेज लाइन का काम शुरू हुआ है। उसी के तहत अब ग्वालियर से कैलारस तक ट्रेन चलाई जा रही है।
दूसरा फेरा : ग्वालियर से 11.15 बजे चलकर दोपहर 1.55 बजे कैलारस पहुंचेगी। कैलारस से दोपहर 2.10 बजे चलकर शाम 4.10 बजे ग्वालियर आएगी। तीसरा फेरा : ग्वालियर से 4.25 बजे चलकर शाम 7.25 बजे कैलारस पहुंचेगी। कैलारस से शाम 7.40 बजे चलकर रात 9.20 बजे ग्वालियर आएगी।
Hindi News / Gwalior / रेलवे का ऐलान, ग्वालियर- कैलारस के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, इन यात्रियों को होगा फायदा