IND VS BAN T-20 Ticket Booking, आपकी पसंद की सीट के लिए यहां देखें Price List
IND VS BAN T-20 Ticket Booking: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 16 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच, नए स्टेडियम माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 6 अक्टूबर से होगी शुरुआत, शुक्रवार 20 सितंबर से दर्शक ऑनलाइन कर सकेंगे बुकिंग, यहां जानें आपकी फेवरेट गैलरी के लिए कितने रुपए का है टिकट…
शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (Madhavrao Scindia Cricket Stadium) में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच के लिए गैलरी और पवेलियन के टिकटों की बिक्री ऑन लाइन 20 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी। टिकट दरों को निर्धारित कर दिया गया है।
गैलरी का टिकट 1115 से 1859 रुपए तक का होगा। जबकि पवैलियन का रैग्लुर टिकट 2478 और प्रीमियम 5452 रुपए का है। टिकट WWW.insider.in या insider.in और पेटीयम एप्लिकेशन से खरीदे जा सकेंगे।
कूरियर से घर भेजे जाएंगे टिकट
बीसीसीआई (BCCI) के अनुसार ऑनलाइन से बुक किए गए टिकटों को कूरियर से भेजा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी ऑनलाइन टिकटिंग एजेंसी की होगी। ऑनलाइन प्रबंधन शुल्क एमपीसीए वहन करेगा, जबकि उपभोक्ता को गेटवे शुल्क, बुकिंग शुल्क और अन्य शुल्क खुद वहन करना होंगे। 3 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए वैध टिकट की आवश्यकता होगी, जबकि 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए से कुर्सी उपलब्ध नहीं होगी।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार, इस केकेगिरी के दर्शकों के लिए ईस्ट गैलरी में सीट रिजर्व रहेंगी। टिकट ऑनलाइन ही लिया जा सकेगा। एक दर्शक एक ही टिकट खरीद सकेगा। टिकट की ऑनलाइन बिक्री 17 सितंबर की सुबह 11 बजे से शुरु होकर 19 सितंबर सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी।
नए स्टेडियम में होगा पहला मैच
ग्वालियर के नए स्टेडियम माधवराव सिंधिया स्टेडियम में ये पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। इससे पहले सभी मैच कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में होते रहे हैं। अब तक कई सालों से मध्यप्रदेश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाते रहे हैं।
स्टूडेंट्स को लाना होगा सर्टिफिकेट
मैच देखने आने वाले स्टूडेंट्स को भारी डिस्काउंट के साथ टिकट मिलेगा। लेकिन एक स्टूडेंट एक ही टिकट खरीद सकेगा। और इसके लिए उसे वर्तमान में स्टूडेंट होने का प्रमाण भी साथ लाना होगा। ठीक यही व्यवस्था दिव्यांगजनों के लिए भी रहेगी। उन्हें भी insider.in की मोबाइल एप्लिकेशन पर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। स्टूडेंट्स और दिव्यांदजन को 300 रुपए में टिकट दिया जाएगा।
डायवर्ट रहेगा ट्रेफिक, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के पहले मैच की सुरक्षा के साथ यातायात इंतजाम भी किए जा रहे हैं। मैच के लिए दोनों देशों की टीम दो अक्टूबर को ग्वालियर आएंगी। तीन दिन तक दोनों टीम शंकरपुर में क्रिकेट स्टेडियम पर प्रेक्टिस करेंगी और शहर घूमेंगी।
उधर मैच को लेकर हिदुं संगठन विरोध में उतर रहे हैं। इसलिए दोनों टीम की सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है। डीआइजी अमित सांघी ने बताया भारत और बांग्लादेश की टीम शंकरपुर में क्रिकेट स्टेडियम पर प्रेक्टिस करेंगी। दोनों टीम होटल से स्टेडियम रवाना होंगी, उस दौरान उनके रास्ते पर सुरक्षा रहेगी।
टीम जिस रास्ते पर जाएंगी जरूरत के हिसाब से उस रास्ते पर यातायात को भी डायवर्ट किया जाएगा। मैच की सुरक्षा के लिए ग्वालियर के अलावा भिंड, मुरैना, शिवपुरी और पड़ोसी जिलों का फोर्स भी तैनात किया जाएगा।