शहर का अधिकतम तापमान से 2 डिग्री अधिक 27.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार हवाओं की दिशा उत्तरी होने की वजह से अब तापमान में हल्की गिरावट आएगी।
फरवरी में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में सागर में सर्दी पड़ती है। आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। अभी यह कहना संभव नहीं है कि जनवरी में सर्दी का पैटर्न बदल गया है। उत्तरी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम केंद्र भोपाल ने 4 फरवरी के करीब बारिश की संभावना जताई है। फरवरी में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें: ‘आयुष्मान भारत योजना’ में बड़ा बदलाव, फ्री में करा सकेंगे ‘नॉर्मल डिलिवरी’ आ रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग की मानें तो 29 जनवरी को नया पश्चिमी विभोभ भी दस्तक देने वाला है, जिससे एमपी के 31 जिलों अनूपपुर, मैहर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, शहडोल, सतना, रीवा, बैतूल, छतरपुर, दमोह, डिंडौरी, मंडला, पन्ना, कटनी, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया में बारिश हो सकती है।