ये है पूरा मामला
दरअसल,
डबरा देहात के रहने वाले 17 साल छात्र को उसके एक दोस्त ने कॉल करके 18 बीघा इलाके में बुलाया। जैसे ही छात्र बुलाई गई जगह पर पहुंचा, तो उसपर तीन नाबालिगों ने हमला कर दिया और अपने साथ एक कमरे में ले आए। इलाका सुनसान होने के कारण इस घटना की खबर किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी। छात्र को बंधक बनाकर जब नाबालिग उसे कमरे में लेकर आए, तो एक लड़के ने उस पर उसकी बहन से फोन पर बात करने का आरोप लगाया।
एमपी को मिलेगी दो और वंदेभारत! दिल्ली और मुंबई के लिए अपग्रेड ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव चप्पल और बेल्ट से की पिटाई
छात्र ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उसने कुछ नहीं किया, लेकिन आरोपियों ने उसकी बिलकुल भी नहीं सुनी। इसके बाद नाबालिगों ने छात्र को चप्पल और बेल्ट से मारना शुरू किया। नाबालिगों ने उसके दोनों हाथ पकड़ रखे थे, जिसके कारण वह भाग नहीं सकता था। नाबालिगों ने उसे बुरी तरह मारने के बाद धमकी दी कि अगर उसने किसी से यह बात बताई या उनकी बहन से बात की, तो उसे जान से मार देंगे।
जब अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़के दिग्विजय सिंह, मंच से पूछा- किस पार्टी के हो, झंडा नीचे करो? Video पीड़ित पहुंचा पुलिस थाने
आरोपियों द्वारा छोड़े जाने के बाद पीड़ित छात्र ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। पीड़ित के माता-पिता ने डबरा पुलिस थाने में इस बात की शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।