ग्वालियर,भिण्ड,दतिया की बदलने वाली है किस्मत, सिंध नदी पर बनने जा रहा है डैम
क्रेन के न पहुंचने से परेशानी पुल के बीच के हिस्से में क्रेन नहीं लगने से इस काम में समय लगेगा, इसके लिए रेलवे को लगभग दो माह का समय लगेगा। रेलवे ने अपने काम को करने की तैयारी शुरू कर दी है।
पुल रहेंगे ऊंचे-नीचे
पड़ाव पर बन रहा नया आरओबी और पुराने पुल में काफी अंतर रहेगा। पुराना पुल ऊपरी हिस्से में सीधा है। वहीं नए पुल का ऊपरी हिस्सा धनुषाकार होने से कुछ ऊंचा हो जाएगा। दोनों पुल के बीच में ३ मीटर से ज्यादा का अंतर रहेगा।
मर्चेंट नेवी का अफसर करता था स्मैक की स्मगलिंग, पुलिस के सामने किए चौंका देने वाले खुलासे
पीडब्ल्यूडी को लगेगा एक माह
1. पड़ाव आरओबी का कुछ काम इस दिनों पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। इसमें अभी गांधी रोड और सिंधिया स्कूल की तरफ से एप्रोच रोड से लेकर ऊपर तक डामर का काम होना है।
2.दोनों ऊपरी छोर पर एक-एक हिस्से की छत का काम शेष है। काम को पूरा करने में पीडब्ल्यूडी को लगभग एक माह का समय लग जाएगा। इसके बाद रेलवे अपना काम शुरू कर देगा।
रेलवे के हिस्से के गाडर और पिलर नोएडा से बनकर आने लगे हैं। पीडब्ल्यूडी काम पूरा कर ले तो हमारा काम शुरू हो जाएगा। दो माह में हमारा काम पूरा हो जाएगा।
प्रदीप सिंह, गेलवेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी