scriptGwalior News: 8 मंजिल से गिरी वर्षा तिवारी के मामले में मोबाइल ने खोला राज, अब सहेलियों से होगी पूछताछ | Gwalior News 14 years old Varsha tiwari death case new turn after found digital suicide note in mobile by MP Police | Patrika News
ग्वालियर

Gwalior News: 8 मंजिल से गिरी वर्षा तिवारी के मामले में मोबाइल ने खोला राज, अब सहेलियों से होगी पूछताछ

Gwalior News:ग्वालियर के सुमेर गैलेक्सी प्लाजा की 8वीं मंजिल से गिरकर हुई थी 14 साल की वर्षा तिवारी की मौत, मामले में आया नया मोड़, अब नए एंगल से जांच शुरू करेगी पुलिस

ग्वालियरJun 25, 2024 / 09:26 am

Sanjana Kumar

Gwalior news

Gwalior news Varsha Tiwari Death Case

Gwalior News: ग्वालियर के सुमेर गैलेक्सी प्लाजा (गोला का मंदिर) की 8 वीं मंजिल से गिरकर 14 साल की वर्षा तिवारी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के मोबाइल से डिजिटल सुसाइड नोट निकला है। इसमें वर्षा ने सहेलियों के नाम लिखकर कहा ‘मैं डिप्रेशन में थी। तुम लोगों ने मेरा दर्द नहीं समझा। मुझे दर्द होता था तुम लोग हसंती थीं। वर्षा ने लिखा है कि मरने के बाद भी तुम्हें नहीं छोडूंगी, भूत बनकर सबको तंग करुंगी।’
इस डिजिटल सुसाइड नोट को पढ़कर पुलिस अब वर्षा के डिप्रेस होने की वजह पता लगा रही है। नोट के आधार पर पुलिस घटना की जांच करेगी।

ऐसे सामने आई घटना

शुक्रवार 21 जून 2024 की रात वर्षा 14 पुत्री कमलकिशोर तिवारी की लाश सुमेर गैलेक्सी के पिछले हिस्से में मिली थी। कुंज विहार निवासी वर्षा सहेली मुस्कान से मिलना बताकर घर से निकली थी, लेकिन उसके पास नहीं पहुंची।

मुस्कान को ही किया था आखिरी मैसेज

मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है कि वर्षा ने गुड बाय लिखकर आखिरी मैसेज भी मुस्कान को ही किया है। उसे पढ़कर मुस्कान ने वर्षा को वीडियो कॉल किया था। उस वक्त वर्षा सुमेर गैलेक्सी में 8वीं मंजिल पर थी। यह देखकर मुस्कान ने वर्षा के पिता कमल किशोर तिवारी को फोन पर बताया था कि वर्षा परेशान है और रो रही है उसे संभालो। जब तक परिजन सुमेर गैलैक्सी पर पहुंचते। वर्षा नीचे गिर चुकी थी।
ये भी पढे़ं: Vegetable Price Hike in MP: टमाटर, प्याज, आलू फिर महंगा, दूसरी सब्जियों के दाम सुनते ही उड़ रहे होश

इन बिंदुओं पर होगी जांच

  • वर्षा के मोबाइल की साइबर फोरेंसिक जांच में डिजिटल सुसाइड नोट मिला
  • वर्षा किस बात से डिप्रेस थी?
  • सुमेर गैलेक्सी पर उसे किसने बुलाया था?
  • मोबाइल पर वर्षा की सबसे ज्यादा बात किससे होती थी?

इस एंगल पर भी होगी जांच

ग्वालियर के इस मामले में लड़की के फोन से डिजिटल सुसाइड नोट मिला है। उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अभी पूरी तरह नहीं कहा जा सकता कि लड़की 8वीं मंजिल से कैसे गिरी है। उसकी सहेलियों से भी पूछताछ होगी।

Hindi News / Gwalior / Gwalior News: 8 मंजिल से गिरी वर्षा तिवारी के मामले में मोबाइल ने खोला राज, अब सहेलियों से होगी पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो