लाइसेंस निरस्त के नाम भेजे
अपराध और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल शस्त्र धारकों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए उनके नामों की फेहरिस्त पुलिस ने प्रशासन को थमाई है।इन वारदातों में लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल
12 जुलाई : पूर्व विधायक लाइसेंसी हथियार की दम पर पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह के बेटे कपिल पर केस दर्ज। वारदात में पूर्व विधायक का भांजा नवीन भी शामिल था।9 जुलाई- दुल्लपुर में नरोत्तम गुर्जर की रिश्तेदार लोकेंद्र गुर्जर ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या की।
6 जुलाई- सात नंबर चौराहा पर अनुज और संजीव गुर्जर के बीच लाइसेंसी हथियारों से गोलियां चलीं। दोनों ने पिता और चाचा के नाम दर्ज लाइसेंसी हथियारों का वारदात में इस्तेमाल किया।
26 जृन- दीनदयाल नगर में रिटायर्ड फौजी मुकेश नरवरिया के बेटे मोहित ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड किया।