scriptनीट की तैयारी के दौरान हुई थी दोस्ती, फिर कई सालों तक चला अफेयर, अब हैरान करने वाली सच्चाई आई सामने | mp crime news friendship during NEET preparation affair continued for many years, now shocking truth has come out | Patrika News
ग्वालियर

नीट की तैयारी के दौरान हुई थी दोस्ती, फिर कई सालों तक चला अफेयर, अब हैरान करने वाली सच्चाई आई सामने

MP Crime News: ग्वालियर जिले से महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

ग्वालियरJan 24, 2025 / 03:32 pm

Himanshu Singh

mp crime news
MP Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है। महिला डॉक्टर ने जानकारी लगते ही पन्ना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज करके केस डायरी को थाटीपुर थाने में भेज दिया है।
दरअसल, महिला पन्ना जिले में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ है। वह साल 2014 में नीट की तैयारी करने ग्वालियर आई थी। उस समय उसकी हॉस्टल रुम मेट ने उसका नंबर पंकज धाकड़ को दिया था। इसके बाद से ही पंकज उसे परेशान करने लगा और मिलने की बात कही। इसके बाद पीड़िता को लेकर वह थाटीपुरा थाना क्षेत्र स्थित दोस्त के यहां कमरे में ले गया। यहां पर युवती को धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया और शोषण करता रहा।

दो साल बाद मिला तो फिर बनाए संबंध


पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में उसका एडमिशन मेडिकल कॉलेज में हो गया। इसके बाद वह सागर चली गई। इसके बाद दोनों के बीच साल 2019 से बात नहीं हुई। फिर साल 2020 में उसके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पकंज ने विश किया और उससे मिलने सागर पहुंच गया। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।

कई सालों तक इमोशनली किया ब्लैकमेल


आरोपी के द्वारा कई सालों से महिला को इमोशनली ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी बीच पीड़िता को कुछ दिन बाद पता चला कि पंकज शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। फिर महिला के द्वारा खुद भी पड़ताल की गई। जिसके बाद मामले को सही पाया गया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत कर दी।
इस पूरे मामले पर थाटीपुर थाना प्रभारी के.के. पाराशर ने बताया कि पन्ना पुलिस के द्वारा केस दर्ज कर डायरी ग्वालियर भेजी गई थी। जिस पर मामला दर्ज लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News / Gwalior / नीट की तैयारी के दौरान हुई थी दोस्ती, फिर कई सालों तक चला अफेयर, अब हैरान करने वाली सच्चाई आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो