‘फ्री फायर गेम’ बना परिवार के लिए मुसीबत
ग्वालियर शहर के जनकगंज एबी रोड पर रहने वाले पीड़ित शख्स ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी एक बेटा व बेटी है। बेटी 16 साल की है व 10वीं क्लास में पढ़ती है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बेटी को मोबाइल खरीदकर दिया था जिससे कि बेटी की पढ़ाई में मदद मिले लेकिन बेटी को पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन फ्री फायर गेम की लत लग गई।। गेम खेलने के दौरान ही उसकी दोस्ती झारखंड के रहने वाले सन्नी उर्फ एचआर नाम के युवक से हुई और फिर दोनों में बातचीत होने लगी व उनने एक दूसरे से प्यार का इजहार भी कर दिया। सन्नी ने बातों में फंसाकर बेटी के सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड ले लिए और अब सोशल मीडिया से फोटो व वीडियो निकालकर उन्हें मॉर्फ्ड कर (चेहरा बदलकर) परेशान करने लगा है।
वीडियो में देखिए थाने से बाहर आते ही प्रेमी के साथ बाइक से भागी नाबालिग, जानिए पूरा मामला
बेटी ने बात बंद की तो पिता को भेजीं अश्लील तस्वीरें
पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी सन्नी की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने बेटी को समझाया तो बेटी ने आरोपी से बात करना बंद कर दी। इसके बाद आरोपी ने बेटी की फोटो व वीडियो मॉर्फ्ड कर उनके मोबाइल पर भेज दिए। पिता ने समझाने के लिए फोन किया तो आरोपी सन्नी ने उलटे उन्हें ही धमका दिया कि अभी तो फोटो और वीडियो उन्हें ही भेजे हैं और अगर बात नहीं मानी तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता पिता का कहना है कि आरोपी कहता है कि अपनी बेटी मुझे दे दो वरना उसे किडनैप करके ले जाएगा या फिर ऑनलाइन गेम के दौरान सुसाइड का टास्क देकर हमेशा के लिए छीन लेगा। बेटी की चिंता में पिता की रातों की नींद उड़ चुकी है और उन्हें नौकरी तक छोड़नी पड़ी है वो बीते 3 महीने से बेटी की देखभाल करने के लिए घर में ही रह रहे हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।