scriptआठ हजार रुपए के लेन-देन के लिए दोस्त को मारी गोली, मौत | Friend shot dead for eight thousand rupees transaction | Patrika News
ग्वालियर

आठ हजार रुपए के लेन-देन के लिए दोस्त को मारी गोली, मौत

हत्या करके फरार हो चुके आरोपी को पुलिस की दो टीमें मुरैना सहित आस-पास के जिलों में तलाश रही थी। सूचना मिलने पर घर लौटते वक्त दबोचा।

ग्वालियरNov 04, 2022 / 12:36 pm

shailendra tiwari

murder_case_fir.jpg

ग्वालियर। जिले में आठ हजार रुपए के लेनदेन पर दोस्त की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच-पड़ताल में पता चला है कि हत्या का कारण आठ हजार रुपए की उधारी थी, जो मृतक वापस नहीं कर रहा था।

गोला का मंदिर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पिण्टो पार्र्क शिव कॉलोनी निवासी विकास यादव निगम कर्मचारी था और उसकी दोस्ती मंतोष उर्फ बृजेश झा से थी। दो दिन पहले कॉल कर मंतोष ने विकास को घर के बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन वह फरार हो गया था।

सूचना पर घर पहुंचने से पहले दबोचा
पुलिस की दो टीमें मुरैना सहित आस-पास के जिलों में आरोपी की तलाश में जुटी हुई थीं और आरोपी को एक जगह रुकने का मौका नहीं मिल पा रहा था और इसी के चलते वह वापस आया और आते ही पुलिस ने दबोच लिया। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आने वाला है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया। पिण्टो पार्क पर जैसे ही आरोपी पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Hindi News / Gwalior / आठ हजार रुपए के लेन-देन के लिए दोस्त को मारी गोली, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो