scriptसड़क पर आग का गोला बनकर दौड़ रहा था ट्रक, अंदर फंसे थे ड्राइवर और क्लीनर | fire truck run on highway driver cleaner were trapped inside | Patrika News
ग्वालियर

सड़क पर आग का गोला बनकर दौड़ रहा था ट्रक, अंदर फंसे थे ड्राइवर और क्लीनर

– हाइवे पर आग का गोला बनकर दौड़ रहा था आयशर- आग से घिर वाहन में फंसे थे ड्राइवर और क्लीनर- परचून और इलेक्ट्रॉनिक्स लेकर भोपाल जा रहा था वाहन- आग बुझने तक पूरी तरह जलकर खाक हुआ ट्रक

ग्वालियरJan 11, 2023 / 06:40 pm

Faiz

News

सड़क पर आग का गोला बनकर दौड़ रहा था ट्रक, अंदर फंसे थे ड्राइवर और क्लीनर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाईवे पर एक चलते आयशर ट्रक में अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक में परचून और इलेक्ट्रॉनिक सामान भरा हुआ था, जिसे ग्वालियर से भोपाल ले जाया जा रहा था। इस दौरान घाटीगांव थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले आगरा – मुंबई हाइवे पर देर रात करीब 2 बजे आग लग गई।

देखते ही देखते ट्रक धूं-धूंकर जलने लगी। हादसे के दौरान ड्राइवर और क्लीनर आग में घिर गए। वहीं हाईवे पर गस्त कर रहे सिपाही लोकेश, भूपेंद्र और महेश ने ड्राइवर और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस हादसे में ट्रक और उसमे रखा सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें- शहर में घूम रहे हैं यमराज, लोगों को रोककर दे रहे चेतावनी, वीडियो वायरल


पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बची ड्राइवर – क्लीनर की जान

https://youtu.be/gUqk1QT8Yxw

हाइवे पर दौड़ते ट्रक में आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर और क्लीनर आग की लपटों में घिर गए। वो तो गनीमत रही कि, घटना के दौरान मौके से घाटीगांव थाना के दो आरक्षक मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इन्होंने ट्रक से आग की लपटें उठते देख तत्काल ही सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक के भीतर देखा तो वहां ट्रक ड्राइवर और क्लीनर फंसे हुए थे। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने तत्पर्ता दिखाते हुए दोनों को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाल लियास वरना दोनों की जान जा सकती थी।

 

यह भी पढ़ें- 3 अलग – अलग ATM मशीनों से लाखों की चोरी, गैस कटर से काटकर रुपये ले उड़े चोर


आग की लपटों के कारण डायवर्ट करना पड़ा रूट

बता दें कि, आयशर क्रमांक CG04 NW 5494 ग्वालियर से परचून और इलेक्ट्रॉनिक्स का समान लेकर भोपाल जा रहा था। दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक से बाहर निकालने के बाद तत्काल ही थाना पुलिस और दमकल दल को सूचिक किया गया। इस दौरान ट्रक से उठ रही आग की लपटें और तेज हो गईं, जिसके चलते पुलिसकर्मियों द्वारा रुट भी डाइवर्ट किया गया। हालांकि, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहन ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन तबतक ट्रक उसमें रखे सामान समेत पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। वहीं, आग बुझने के बाद भी करीब 10 घंटे बाद भी ट्रक में रखे सामान में आग सुलगती दिखाई दे रही थी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फिलहाल, मामले की जांच के बाद स्पष्ट कारणों की खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Gwalior / सड़क पर आग का गोला बनकर दौड़ रहा था ट्रक, अंदर फंसे थे ड्राइवर और क्लीनर

ट्रेंडिंग वीडियो