scriptInd VS Ban T20 Match : टी-20 मैच के लिए ग्वालियर पहुंचे गौतम गंभीर, मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन शुरू | Fair of cricket stars held in Gwalior before India-Bangladesh T20 match, Gautam Gambhir Abhishek Sharma included | Patrika News
ग्वालियर

Ind VS Ban T20 Match : टी-20 मैच के लिए ग्वालियर पहुंचे गौतम गंभीर, मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन शुरू

Ind VS Ban T20 Match : भारत के दिग्गज क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी। मुकाबले से पहले मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्रिकेट के सितारों का मेला लगा हुआ है। इन लोकप्रिय सेलिब्रिटीस को देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर लगातार उनके फैंस की भारी भीड़ उमड़ रही है।

ग्वालियरOct 03, 2024 / 04:04 pm

Avantika Pandey

ind bangladesh
Ind VS Ban T20 Match : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्रिकेट के सितारों का मेला लगा हुआ है। इन लोकप्रिय सेलिब्रिटीस को देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर लगातार उनके फैंस की भारी भीड़ उमड़ रही है। दरअसल 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश (Ind VS Ban T20 Match)के बीच होने वाली टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके चलते दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी यहां पहुंच रहे है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले में अपनी जीत का जश्न मनाएगी और कौन खाली हाथ यहां से लौटेगी।
मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पांच धाकड़ खिलाड़ी बेंगलुरु एयरपोर्ट से ग्वालियर पहुंच चुके हैं। वहीँ बांग्लादेश के भी 12 खिलाड़ी मुकाबले के लिए यहां आ चुके हैं। आज भारतीय कोच गौतम गंभीर(Gautam gambhir) भी यहां आ गए।

इन सितारों का हुआ आगमन

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव(Suryakumar Yadav captain) की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी। मीडया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक शर्मा और संजु सैमसन ओपनिंग के लिए मैदान में उतर सकते है।
अब तक दोनों टीमों के कई खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच चुके हैं। मंगलवार की सुबह इंडियन क्रिकेट टीम के पांच खिलाडियों का आगमन हुआ जिसमे विकेटकीपर जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और रियान पराग शामिल है। इन सभी प्लेयर्स का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। प्लेयर्स को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। घंटों तक अपने स्टार्स को देखने के लिए फैंस मौजूद रहे। वहीँ शाम को दिल्ली फ्लाइट से बांग्लादेश के 12 खिलाड़ी ग्वालियर पहुंचे।
वहीँ आज यानी गुरूवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर कोच गौतम गंभीर ग्वालियर आ गए है। इनके साथ ही वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और वरुण भी आज से होने वाले प्रैक्टिस सेशन में शामिल ग्वालियर पहुंचे।

मुकाबले से पहले शुरू प्रैक्टिस

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच (Ind VS Ban T20 Match
)ग्वालियर में 6 अक्टूबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा लेकिन उससे पहले दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन आज यानि कि 3 अक्टूबर से ही शुरू हो गया है। आज से 5 अक्टूबर तक बारी-बारी से दोनों टीमें अपनी-अपनी प्रैक्टिस शुरू करेंगी।
3 अक्टूबर – दोपहर 1 बजे से शाम चार बजे तक बांग्लादेश और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक भारत
4 अक्टूबर – दोपहर 1 बजे से शाम चार बजे तक भारत और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक बांग्लादेश
5 अक्टूबर – दोपहर 1 बजे से शाम चार बजे तक बांग्लादेश और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक भारत

सुरक्षा के लिए लागु हुआ धारा 163

भारत-बांग्लादेश टी 20 मुकाबले के बीच किसी भी तरह की बड़ी घटना को रोकने के कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने बीएनएस की धारा 163 लागु कर दिया है। मैच के ख़त्म होने तक क्रिकेट स्टेडियम समेत किरण पैलेस, रेडिसन होटल की 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह कि ज्वलनशील पदार्थ पर पुरी तरह से रोक लगा दी गयी है।

जानिए टी20 सीरीज का शेड्यूल

बता दें कि ग्वालियर में 6 अक्टूबर को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं 9 अक्टूबर को दिल्ली में दूसरा टी20 मैच और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। ये तीनों मुकाबले शाम 7 बजे खेले जाएंगे।

Hindi News / Gwalior / Ind VS Ban T20 Match : टी-20 मैच के लिए ग्वालियर पहुंचे गौतम गंभीर, मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो