scriptIND vs BAN T20 Match देखने जा रहे हैं, तो यहां जानें पार्किंग से लेकर एंट्री तक के नियम | IND vs BAN T20 MATCH Started on 6th October Gwalior know the parking area entry rules guideline | Patrika News
ग्वालियर

IND vs BAN T20 Match देखने जा रहे हैं, तो यहां जानें पार्किंग से लेकर एंट्री तक के नियम

IND vs BAN T20 Match का कड़ा और रोचक मुकाबला कल से शुरू जाएगा। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में अगर आप भी मैच देखने जा रहे हैं, तो ध्यान दें, पार्किंग से लेकर एंट्री तक फॉलो करने होंगे नियम, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

ग्वालियरOct 05, 2024 / 02:17 pm

Sanjana Kumar

IND vs BAN T20 Match gwalior

IND vs BAN T20 Match के लिए माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडिम में प्रेक्टिस करती टीम इंडिया।

IND vs BAN T20 Match: भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को होने वाले टी-20 सीरीज के मैच में कुछ घंटे का वक्त बचा है। गेंद और बल्ले की जंग को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं।उधर हिंदु संगठन मैच से नाराज भी हैं। इसलिए मैच देखने आने वालों को भी तीन प्वाइंट पर चैक किया जाएगा।
दर्शक मोबाइल फोन, चाबी और पर्स भी स्टेडियम में नहीं जा सकेंगे। चैकिंग प्रक्रिया में लोगों का वक्त खराब नहीं हो इसलिए दोनों टीम के बीच टॉस होने से 2.30 घंटे पहले दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री शुरू होगी।


4 गांव का रास्ता बंद


मैच की वजह से रविवार को रेशमपुरा, बरां गांव, थरा और शंकरपुर गांव के लोगों की परेशानी बढ़ेगी। दरअसल इन चारों गांव के रास्ते स्टेडियम के रास्ते से जुड़े हैं। यहां से लोगों और वाहनों की आवाजाही नहीं होगी इसलिए रविवार को चारों गांव के इन रास्तों को पुलिस बंद रखेगी। सिर्फ शंकरपुर गांव के लोगों को यातायात नगर के रास्ते आने दिया जाएगा।

तीन प्वाइंट पर होगी चैकिंग


ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आने वालों को पुलिस तीन प्वाइंट पर चैक करेगी। मेनगेट से करीब 500 मीटर की दूरी पर पुलिस टिकट चैक करेगी। उसके बाद मेनगेट पर टिकट धारक की चैकिंग होगी और स्टेंड के मेनगेट पर टिकट का क्यूआर कोड चैक होगा।

12 पार्किंग में खड़े होंगे 11 हजार वाहन


स्टेडियम से करीब 500 मीटर की दूसरी वाहन पार्किंग का इंतजाम किया है।

इसमें 6 पार्किंग स्टेडियम के नार्थ (पुरानी छावनी) और 6 पार्किंग स्थल साऊथ (गोल पहाडिय़ा छोर) पर तय किए गए हैं।
इनमें नार्थ जोन की पार्किंग में 6534 वाहन और साऊथ पार्किंग में कुल 4521 वाहन पार्क होंगे।

गेट नंबर एक तक सिर्फ दोनों टीम और वीआइपी वाहन जाएंगे। ये वाहन गेट नंबर के पास खेत में पार्क होंगे।

ऐसे रहेगी स्टेडियम के अंदर और बाहर की सुरक्षा


-बहोडापुर ,मोतीझील के अलावा बेला की बावडी और निरावली से भारी वाहन नहीं आएंगे।

-शंकरपुर, सिगौरा गांव से न वाहन आएंगे न लोग पैदल आएंगे।

-स्टेडियम की पिछली बाउंड्री पर पुलिस टीम मैच के दौरान लगातार पैट्रोलिंग करेगी। यहां वाहन और लोगों की एंट्री नहीं होगी।
ind vs ban t20 match gwalior


किस टीम का सफर लंबा


होटल से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए बांग्लादेश से भारतीय टीम को ज्यादा लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। बांग्लादेश की टीम होटल रैडीसन से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए 11.1 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। जबकि भारतीय टीम को ऊषा किरण पैलेस से शंकरपुर स्टेडियम तक पहुंचने के लिए 23.8 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ेगा।

Hindi News / Gwalior / IND vs BAN T20 Match देखने जा रहे हैं, तो यहां जानें पार्किंग से लेकर एंट्री तक के नियम

ट्रेंडिंग वीडियो