ग्वालियर-भिंड-इटावा के बीच 6 लेन एक्सप्रेस-वे के लिए दिल्ली जाएंगे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने क्षेत्र के विधायकों से दिल्ली चलने को कहा है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राकेश जी, देवेंद्र जी, लाल सिंह जी, संध्या जी, ओपीएस जी, कामना जी और रणवीर जी से निवेदन करूंगा कि सभी मेरे साथ दिल्ली चले। हम वहां अपने ग्वालियर-भिंड-इटावा हाइवे को 6 लेन एक्सप्रेस वे बनाने की मांग करेंगे।
लाड़ली बहना योजना पर भी बोले- सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भिंड, गोहद, मेहगांव और अटेर में भी सिंधिया संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस की सोच और भाजपा की सोच में अंतर है। कांग्रेस में जेब भरने की बात कही जाती है। लाड़ली बहना योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं में कांग्रेस सरकार अपनी जेबें भरने पर जोर देती है। जबकि बीजेपी राष्ट्रीय सेवा सिखाती है।