scriptनशे में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, इस बार होगी तगड़ी कार्रवाई, कोई बहाना नहीं चलेगा | Drunk driving strict action will be taken no excuse will be allowed infront of traffic police on road | Patrika News
ग्वालियर

नशे में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, इस बार होगी तगड़ी कार्रवाई, कोई बहाना नहीं चलेगा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों की रोकथाम के मद्देनजर नशे में ड्राइविंग करने वालों की एक बार फिर घेराबंदी शुरू हुई है। गुरुवार रात को यातायात पुलिस ( traffic police ) ने 6 रास्तों पर स्टॉपर लगा दिए। यहां से जो निकला, उसे ब्रीद एनालाइजर ( breath analyser ) से […]

ग्वालियरMay 10, 2024 / 11:44 am

Faiz

Drunk driving strict action
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों की रोकथाम के मद्देनजर नशे में ड्राइविंग करने वालों की एक बार फिर घेराबंदी शुरू हुई है। गुरुवार रात को यातायात पुलिस ( traffic police ) ने 6 रास्तों पर स्टॉपर लगा दिए। यहां से जो निकला, उसे ब्रीद एनालाइजर ( breath analyser ) से चैक किया गया। नशे की हालत में वाहन चलाने ( drink and drive ) वालों के चालान किए गए। चैकिंग आमखो तिराहा, जीवाजी क्लब गेट, बहोडापुर तिराहा, स्टेशन तिराहा, गोला का मंदिर चौराहा और बारादरी चौराहा पर हुई। नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए लोगों ने बचने के लिए तमाम पैंतरे अपनाए, लेकिन बच नहीं पाए। इस दौरान करीब 25 से ज्यादा लोगों को नशे में वाहन चलाते पकड़ा ( Traffic Challan ) गया है।
इस दौरान आमखो के रहने वाले राशिद को पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने के शक में रोका और पुलिस ने उससे कहा ब्रीद एनालाइजर में फूंक मारो, लेकिन राशिद इसके लिए राजी नहीं हुए। खुद को पुलिस परिवार का बताकर पहले तो उन्होंने बचने की कोशिश की। आखिर में इतनी हल्की फूंक मारी कि एनालाइजर का कांटा भी नहीं हिला। पुलिसकर्मी भांप गए राशिद चकमा देने की कोशिश में है तो फिर फूंकने को कहा। ये सिलसिला 7 बार चला।
यह भी पढ़ें- साइबर ठगी की हैरान कर देने वाली वारदात, डिजिटल अरेस्ट कर 38 लाख ठगे, फिर कहा- जाओ FIR कर दो

‘इतनी ही सांस निकलती है’

उधर राशिद का कहना था सांस ही इतनी निकल रह ही मैं क्या करूं। तमाम जद्दोजहद के बाद लंबी फूंक मारी तो एनलाइजर ने 171 प्वाइंट शराब का लेवल बताया। इसपर, राशिद ने नया पैंतरा खेला, पुलिस से बोले- साहब एक बीयर तो चलती है। इस पर कार्रवाई नहीं होना चाहिए। यातायात टीआई सुनील सिकरवार ने बताया राशिद का स्कूटर जब्त कर नशे में ड्राइविंग करने का चालान बनाया है।

डॉक्टर हूं काम की थकान, इसलिए ड्रिंक किया

इसी प्वाइंट पर कार से निकले विश्वदीपक भी चैङ्क्षकग में फंस गए। ब्रीथ एनालाइजर के हिसाब से विश्वदीपक का ड्राइविंग लेबल 75.4 प्वाइंट था। उनका कहना था कि वो जेएएच में डॉक्टर हैं। काम का बोझ ज्यादा था, इसलिए ड्रिंक की थी। अब पुलिस को जो कार्रवाई करना है करे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की घोषणा- जिनकी 2 पत्नियां उन्हें 2 लाख देंगे : VIDEO, भाजपा बोली- सब जानते हैं 2 बीवी किस धर्म में जायज

चैकिंग में पुलिस से भिड़े बिजली कंपनी के मैनेजर

इस दौरान बिजली कंपनी के अधिकारी और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी भी हो गई। गुस्से में बिजली अधिकारी सड़क पर बैठ गए और बोले- पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करो। यातायात पुलिस ने गुरुवार को विवि चौराहे पर चैकिंग प्वाइंट लगाया था। उस दौरान मुरैना में बिजली कंपनी में पदस्थ पीपी शर्मा का यहां से निकलना हुआ। पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्हें रोककर गाड़ी के कागज और हेलमेट मांगे थे। इसे लेकर उनसे झड़प हो गई। शर्मा का आरोप है कि चैकिंग के बहाने पुलिसकर्मी उनसे अभद्रता कर रहे थे। उन पर कार्रवाई होना चाहिए।

Hindi News / Gwalior / नशे में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, इस बार होगी तगड़ी कार्रवाई, कोई बहाना नहीं चलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो