scriptड्रोन तकनीक से विकास की इबारत लिखेगा मध्य प्रदेश, जानिए किन क्षेत्रों के लिए है फायदेमंद | drone technology is beneficial for development | Patrika News
ग्वालियर

ड्रोन तकनीक से विकास की इबारत लिखेगा मध्य प्रदेश, जानिए किन क्षेत्रों के लिए है फायदेमंद

-ड्रोन तकनीक पर शिवराज का बड़ा बयान-ग्वालियर में ड्रोन मेले के संबोधन में बोले शिवराज-विकास-जनकल्याण में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल-किसानों के लिए लाभकारी होगी ड्रोन तकनीक-सुरक्षा और समाज जीवन के क्षेत्रों में उपयोगी तकनीक

ग्वालियरDec 11, 2021 / 08:18 pm

Faiz

News

ड्रोन तकनीक से विकास की इबारत लिखेगा मध्य प्रदेश, जानिए किन क्षेत्रों के लिए है फायदेमंद

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ग्वालियर में हुए ड्रोन मेले को संबोधित करते हुए कहा कि, ये एक बहु उपयोगी तकनीक है, जिसका इस्तेमाल अनेक कार्यों में किया जा रहा है। ये तकनीक किसानों के लिए भी मददगार है। खाद और बीज के छिड़काव में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश के हरदा जिले में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में ड्रोन के सहयोग से पूरे देश में सबसे पहले इस कार्य को करने का सौभाग्य मध्य प्रदेश को मिला।


इसके अलावा, प्रदेश के नागरिकों को संपति के अधिकार के सर्वे कार्य में ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। सुरक्षा क्षेत्र में और समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन बेहद उपयोगी साबित होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार इस तकनीक का उपयोग कर रोजगार वृद्धि, विकास और जनकल्याण के कार्यों में तेजी से कार्य कर सभी प्रांतों में अग्रणी स्थिति में आने का प्रयास करेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- रिश्वतखोरी : अधिकारियों-कर्मचारियों में नहीं लोकायुक्त की कार्रवाई का डर

शिवराज ने बताए ड्रोन तक्नीक के फायदे

https://www.dailymotion.com/embed/video/x867fw5

सीएम शिवराज ने कहा कि, कुछ महीनों पहले शिवपुरी में बाढ़ के समय ड्रोन से पेड़ों पर जान बचाने के लिए सहारा लिए लोगों की खोज की गई। इसी तरह विदिशा जिले में गंजबासौदा में कुआं धंसक जाने की घटना के समय भी बचाव कार्य में ड्रोन का उपयोग हुआ। इस तरह आपातकालीन समय में रोगियों को जीवन रक्षक दवाएं भेजने में ड्रोन संजीवनी का कार्य करता है। ये युद्ध क्षेत्र में बिना मनुष्य के आक्रमण करने की भूमिका भी निभाता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- बिजली खपत के मामले में प्रदेश में सबसे आगे है इंदौर, संभाग में सबसे अधिक वसूली दे रहा है रतलाम

 

चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x866ihm

Hindi News / Gwalior / ड्रोन तकनीक से विकास की इबारत लिखेगा मध्य प्रदेश, जानिए किन क्षेत्रों के लिए है फायदेमंद

ट्रेंडिंग वीडियो