scriptअब चार महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य,जल्द निपटा लें शुभ कार्य,यहां देखे लिस्ट | dev shayani ekadashi 2018 latest news in hindi | Patrika News
ग्वालियर

अब चार महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य,जल्द निपटा लें शुभ कार्य,यहां देखे लिस्ट

अब चार महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य,जल्द निपटा लें शुभ कार्य,यहां देखे लिस्ट

ग्वालियरJul 15, 2018 / 08:26 pm

monu sahu

Devshayani Ekadashi lord vishnu sleep for four month

Devshayani Ekadashi lord vishnu sleep for four month

ग्वालियर। साल भर में आषाढ़ महीने की शुक्ल एकादशी से लेकर कार्तिक महीने की शुक्ल एकादशी तक यज्ञोपवीत संस्कार, विवाह, दीक्षाग्रहण, ग्रहप्रवेश, यज्ञ आदि धर्म कर्म से जुड़े जितने भी शुभ कार्य होते हैं वे सब त्याज्य होते हैं। इसका कारण यह है कि आषाढ़ महीने की शुक्ल एकादशी को भगवान विष्णु चार मास के लिये सो जाते हैं इसलिये इसे देवशयनी और पदमा एकादशी भी कहा जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार श्री हरि के शयन को योगनिद्रा भी कहा जाता है। आगामी 23 जुलाई से चार महीन तक शहनाइयों की गूंज सुनाई नहीं देगी। 23 को देवशयनी एकादशी पर देव सोने जा रहे हैं, इस कारण चातुर्मास के दौरान विवाह तथा अन्य शुभ कार्यों पर रोक रहेगी। सनातन परंपरा में यह मान्यता है कि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह तक क्षीर सागर में विश्राम करते हैं,ऐसे में सृष्टि की बागडोर भगवान महादेव संभालते हैं। 23 जुलाई को देव सोने के बाद देवउठनी एकादशी पर 19 नवंबर को जागेंगे। इस बार अधिकमास पडऩे के कारण देव एक महीने देरी से सोएंगे, वहीं चातुर्मास के दौरान पडऩे वाले तीज-त्योहार भी 15 दिन देरी से आएंगे।
यह भी पढ़ें

तिघरा भरने के लिए अभी भी चाहिए इतना पानी,नहीं तो बन सकते है ऐसे हालत



होगी देव आराधना
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि सनातन परंपरा में देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक का समय चातुर्मास कहलाता है। इन चार महीनों में देव आराधना की जाती है। कई तीज-त्योहार भी आते हैं। इस दौरान मांगलिक कार्य विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि पूरी तरह से वर्जित रहते हैं।
यह भी पढ़ें

स्कूल बसें छोड़ रहीं है भीषण धुआं,बच्चों के फेफड़े और हार्ट पर पड़ रहा है ये असर



चातुर्मास के प्रमुख पर्व
जुलाई
23 को देवशयनी एकादशी, 27 को गुरु पूर्णिमा, 28 से सावन शुरू।
अगस्त
11 को हरियाली अमावस्या, 15 को नागपंचमी, 26 को रक्षा बंधन।

यह भी पढ़ें

रथ में सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ,कुलैथ में मेला शुरू



सितंबर
2 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 13 गणेश चतुर्थी, 23 को अनंत चतुर्दशी
यह भी पढ़ें

पंजीयन कार्ड नहीं मिलने पर कर्मचारी से मारपीट,ऑफिस में भी तोडफ़ोड़


अक्टूबर
20 को शारदीय नवरात्र प्रारंभ, 19 को दशहरा, 24 को शरद पूर्णिमा
नवंबर
5 को धनतेरस, 7 को दीपावली, 19 को देवउठनी एकादशी

Hindi News/ Gwalior / अब चार महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य,जल्द निपटा लें शुभ कार्य,यहां देखे लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो