चार नए मरीज आए, संख्या हुई 227
सोमवार को जीआरएमसी और जिला अस्पताल मुरार में 89 मरीजों की जांच में 4 डेंगू पॉजीटिव केस पाए गए। अभी तक कुल 5070 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 227 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्बे 360368 घरों में किया गया है। वही 2271972 कन्टेनर चेक किए गए, जिनमें 8584 घरों में 6120 कन्टेनरों में पाए गए लार्वा को नष्ट कराया गया। वहीं लार्वा नष्ट करने के लिए लगभग 20 हजार गम्बुसिया मछलियों को विभिन्न जल स्रोतों में डाला गया है।मुरार क्षेत्र में बुरा हाल
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुरार क्षेत्र में ही इस बार भी डेंगू के मामले बढ़ रहे है। इसमें सबसे ज्यादा ङ्क्षपटो पार्क, दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम, आदित्यपुरम, कुंज विहार, बलराम नगर, रचना नगर, नाना नगर, आदर्श कॉलोनी, पुरुषोत्तम विहार, गोवर्धन कॉलोनी, गायत्री विहार, गोले का मंदिर, मुरार नदी ताल, सात नंबर चौराहा, एमएस चौराहा, गोङ्क्षवद पुरी आदि क्षेत्रों में लगातार डेंगू के मरीज आ रहे हैं।फॉगिंग सिर्फ दिखावा
नगर निगम शहर में फॉगिंग की कार्रवाई करता है, लेकिन अभी तक फॉगिंग सिर्फ उसी क्षेत्रों में दिखाई दे रही है। यहां पर बड़े अधिकारी या पहुंच वाले लोग रहते हैं। वहीं अगर किसी को डेंगू की पुष्टि होती है तो उस क्षेत्र में फॉङ्क्षगग कर दी जाती है, लेकिन आम आदमी मच्छरों के बीच ही लड़ता रहता है।विभाग नहीं दे रहा जानकारी
मलेरिया विभाग से कहा है कि जिस क्षेत्र में लार्वा निकले। उस क्षेत्र की जानकारी हमें दे, जिससे हमारी टीम मौके पर जाकर लार्वा वाले घर में जुर्माना की कार्रवाई कर सके, लेकिन जानकारी नहीं मिलने से जुर्माना की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।डॉ वैभव श्रीवास्तव, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम
सर्वे के लिए टीमें लगी हुई हैं
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्रों में डेंगू के बचाव के लिए सर्वे कर रही हैं। वहीं लार्वा को भी नष्ट कर रही हैं। इसके लिए लगभग 45 टीम नियमित कार्रवाई कर रही हैं।डॉ सचिन श्रीवास्तव, सीएमएचओ