तीन छात्रों पर मारपीट व अभद्रता के आरोप
डीन मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश गौड़ ने तीन छात्रों पवन भाटिया, मोरिस इक्का एवं विशाल साहू को हॉस्टल खाली करने के आदेश जारी किए हैं। तीनों छात्रों पर आरोप है कि वह अन्य छात्रों की रैगिंग लेने के साथ उनके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करते हैं। इसके अलावा हॉस्टल के नियमों का पालन न कर शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में बॉयज हॉस्टल वार्डन ने डीन को शिकायत की थी। वार्डन के अलावा कुछ छात्रों के परिजनों से भी डीन को दूरभाष पर हॉस्टल में रैगिंग किए जाने की शिकायत मिली थी।
डीन से मिला प्रतिनिधिमंडल
डीन द्वारा जूनियर डॉक्टरों व छात्रों द्वारा रैगिंग में शामिल होने की जानकारी मिलने पर सख्त कदम उठाए जाने से छात्रों में व जूनियर डॉक्टरों में हडक़ंप मच गया। डीन द्वारा जारी आदेश के बाद गुरूवार की शाम जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल डीन से मिला। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद डीन ने नरमी दिखाते हुए सभी को यह चेतावनी देकर छोड़ दिया कि भविष्य में इस तरह की शिकायत नहीं मिलना चाहिए।
डीन डॉ राजेश गौड़ ने बताया कि जिन छात्रों और जूनियर डॉक्टरों के संबंध में शिकायत मिली थी उन्हें फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया है। अगर भविष्य में उनके खिलाफ शिकायत आती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीन के आदेश के बाद जूनियर डॉक्टरों में हडक़ंप मच गया। गुरूवार की शाम जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल डीन से मिलने पहुंचा। डीन ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद दोनों जूनियर डॉक्टरों को चेतावनी देकर छोड़ दिया कि भविष्य में इस तरह की शिकायत नहीं मिलना चाहिए।