scriptप्रदेश के इस मेडिकल कॉलेज में आया रैगिंग का मामला, छात्रों और डॉक्टरों में हडक़ंप | datia medical college for ragging at mp | Patrika News
ग्वालियर

प्रदेश के इस मेडिकल कॉलेज में आया रैगिंग का मामला, छात्रों और डॉक्टरों में हडक़ंप

दोनों जूनियर डॉक्टरों की रेजिडेंशिप समाप्त करने और उन्हें बॉयज हॉस्टल छोडऩे का आदेश जारी

ग्वालियरOct 04, 2019 / 03:26 pm

monu sahu

Ragging

रैगिंग

ग्वालियर। देश व प्रदेश के किसी भी कॉलेज में किसी भी प्रकार की रैगिंग न हो इसके लिए बड़े ही सख्त नियम बनाए गए है। लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आते ही हडक़ंप की स्थिति बन गई है। दरअसल दतिया मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले सामने आने पर कॉलेज डीन डॉ राजेश गौड़ ने दो जूनियर डॉक्टरों को जूनियर रेजिडेंशिप समाप्त कर हॉस्टल खाली करने का आदेश थमाया है। इसके अलावा तीन अन्य छात्रों को रैगिंग करने के आरोप में हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए गए हैं। बाद में उन्होंने उक्त आदेश वापस ले लिया।
सरकारी योजना का लाभ लेने दंपती ने बनाया ऐसा प्लान, जिसने भी सुना रह गया हैरान

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में जूनियर रेजीडेंट जनरल सर्जरी विभाग डॉ. आकाश वर्मा तथा एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. बलवीर निगम विगत 30 सितंबर को जूनियर बॉयज हॉस्टल गए थे। इसी दौरान दोपहर करीब दो बजे डीन ने हॉस्टल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों जूनियर डॉक्टर वहां पाए जाने पर डीन ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ में जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि वहां पानी लेने आए हैं। जबकि डीन को पता चला कि सीनियर बॉयज हॉस्टल में पानी की व्यवस्था है।
तेजी से दौड़ रही थी ट्रेन तभी बीच में आ गया ट्रॉला और जोर से हुआ धमका, लोगों में मची चीखपुकार

डीन द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें चार-पांच दिन से जानकारी मिल रही थी उक्त दोनों डॉक्टर अनावश्यक रूप से सीनियर छात्रों को जूनियर छात्रों की रैगिंग लेने के लिए उकसा रहे हैं और रैगिंग लेने में सम्मिलित हो रहे हैं। शिकायत मिलने पर भविष्य में कोई अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए डीन ने दोनों जूनियर डॉक्टरों की तत्काल प्रभाव से रेजिडेंशिप जारी समाप्त करने और उन्हें बॉयज हॉस्टल छोडऩे का आदेश जारी कर दिया।
बड़ा हादसा : वायु सेना का मिग-21 क्रैश, घटना से पहले दोनों पायलटों को हो गया था आभास!

तीन छात्रों पर मारपीट व अभद्रता के आरोप
डीन मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश गौड़ ने तीन छात्रों पवन भाटिया, मोरिस इक्का एवं विशाल साहू को हॉस्टल खाली करने के आदेश जारी किए हैं। तीनों छात्रों पर आरोप है कि वह अन्य छात्रों की रैगिंग लेने के साथ उनके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करते हैं। इसके अलावा हॉस्टल के नियमों का पालन न कर शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में बॉयज हॉस्टल वार्डन ने डीन को शिकायत की थी। वार्डन के अलावा कुछ छात्रों के परिजनों से भी डीन को दूरभाष पर हॉस्टल में रैगिंग किए जाने की शिकायत मिली थी।
18 साल बाद घर लौटा बेटा तो छलक आईं माता-पिता की आंखें, मां बोली भगवान एक बेटे को और भिजवा दे

डीन से मिला प्रतिनिधिमंडल
डीन द्वारा जूनियर डॉक्टरों व छात्रों द्वारा रैगिंग में शामिल होने की जानकारी मिलने पर सख्त कदम उठाए जाने से छात्रों में व जूनियर डॉक्टरों में हडक़ंप मच गया। डीन द्वारा जारी आदेश के बाद गुरूवार की शाम जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल डीन से मिला। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद डीन ने नरमी दिखाते हुए सभी को यह चेतावनी देकर छोड़ दिया कि भविष्य में इस तरह की शिकायत नहीं मिलना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर दो छात्रों को छोड़ा
डीन डॉ राजेश गौड़ ने बताया कि जिन छात्रों और जूनियर डॉक्टरों के संबंध में शिकायत मिली थी उन्हें फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया है। अगर भविष्य में उनके खिलाफ शिकायत आती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीन के आदेश के बाद जूनियर डॉक्टरों में हडक़ंप मच गया। गुरूवार की शाम जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल डीन से मिलने पहुंचा। डीन ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद दोनों जूनियर डॉक्टरों को चेतावनी देकर छोड़ दिया कि भविष्य में इस तरह की शिकायत नहीं मिलना चाहिए।

Hindi News / Gwalior / प्रदेश के इस मेडिकल कॉलेज में आया रैगिंग का मामला, छात्रों और डॉक्टरों में हडक़ंप

ट्रेंडिंग वीडियो