scriptMP के इस शहर में तीन दिन सिर्फ किराना, दूध, दवा और सब्जी मिलेगी, बाकी सब बंद | Coronavirus Gwalior lockdown in three days 2020 | Patrika News
ग्वालियर

MP के इस शहर में तीन दिन सिर्फ किराना, दूध, दवा और सब्जी मिलेगी, बाकी सब बंद

लॉकडाउन की समयावधि तत्काल प्रभाव से शुरु, जो 24 मार्च तक रहेगी जारी

ग्वालियरMar 22, 2020 / 04:16 pm

monu sahu

Coronavirus Gwalior lockdown in three days 2020

MP के इस शहर में तीन दिन सिर्फ किराना,दूध,दवा और सब्जी मिलेगी, बाकी सब बंद

ग्वालियर। देश में कोरोना वायरस के कहर से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कफ्र्यू की घोषणा की थी। लेकिन ग्वालियर में कारोबारियों और प्रशासन ने जनहित में इसे दो दिन और बढ़ाते हुए तीन दिन तक रखने का निर्णय लिया है। इसके आदेश भी प्रशासन ने शनिवार की शाम को ही जारी कर दिए। साथ ही लोगों से इन तीन दिनों में बहुत जरूरी होने पर ही घर के बाहर निकलने की अपील प्रशासन ने की है। इन तीन दिनों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार बंद रहेंगे और ट्रेन बस तथा अन्य सवारी वाहन नहीं चलेंगे। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में कोरोना वायरस के संदिग्ध लगातार मिल रहे हैं। जिन्हें तुंरत ही डॉक्टर की निगरानी में लेकर आइशोलेट किया गया है।
कोरोनावायरस का कहर : 75 वर्ष पुराने मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद

Coronavirus Gwalior lockdown in three days 2020
पूर्ण रूप से बंद रहा ग्वालियर चंबल संभाग
ग्वालियर शहर में लगातार मिल रही संदिग्धों की संख्या को मदद्ेनजर रखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने 22 मार्च से लेकर 24 मार्च तक के लिए जिले में लॉक-डॉउन घोषित कर दिया है। इस दौरान दवा, दूध,फल,सब्जी, राशन, स्वास्थ सेवाएं, विद्धुयत सेवाएं, पेयजल सफाई आदि सेवाओं को छोड़कर शासकीय एवं अशासकीय सेवाएं व लोकल आवागमन के वाहनों का संचानल बंद रहेगा। साथ ही लोगों से अपील भी कि गई है कि लॉक डाउन से आपको डरने की जरूरत नहीं है। यह आपकी सुविधा के लिए है।ताकि आप भी कोरोना वायरस से प्रभावित ना हो। लॉक डाउन आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। आप भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से दूर रहें और खुद की सुरक्षा पर ध्यान दें। रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान ग्वालियर चंबल संभाग पूरी तरह से बंद रहा और शहर व चंबल की सभी सड़कों पर सन्नाटा देखा गया।
coronavirus 2020 : अंचल के व्यवसाई व उद्योगपति 22, 23 और 24 तक बंद रखे अपने प्रतिष्ठान : चेम्बर ऑफ कॉमर्स

Coronavirus Gwalior lockdown in three days 2020
ग्वालियर चंबल में धारा 144 लागू
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर व डबरा में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के दतिया,ग्वालियर,भिण्ड,मुरैना व डबरा में कोरोना संदिग्ध मिलने के लिए प्रशासन ने सतर्कता और बढ़ा दी है। साथ ही लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है।

प्रशासन ने इन्हें दी है छूट
प्रशासन ने जनता कफ्र्यू से दवा, दूध, फल, सब्जी, राशन, अस्पताल, बिजली,पानी,साफ-सफाई और पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सुविधाएं मुक्त रखी हैं। साथ ही इन कारोबारियों को हिदायत दी है कि वे दुकानों पर भीड़ न लगने दें। बाजारों पर निगरानी के लिए प्रशासन और पुलिस की टीमें शहर में भ्रमण करती देखी गई। इस दौरान शहर की सड़के सुनी रही।
Coronavirus Gwalior lockdown in three days 2020
इन्हें प्रशासन ने रखा बंद
पुलिस, प्रशासन व निगम के दफ्तरों को छोड़कर अन्य सभी सरकारी दफ्तर बंद रहे। सभी बैंक और प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे। बस और अन्य सवारी वाहन नहीं चले। साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं किए गए। शहर के दाल बाजार, टोपी बाजार, नया बाजार, विक्टोरिया मार्केट, राजीव प्लाजा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक बाजार सहित ग्वालियर चंबल संभाग पूर्ण रूप से बंद रहा।

यह ट्रेन भी रही रद्द
ग्वालियर से चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस, बरौनी मेल, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस रविवार को नहीं चलेंगी। नई दिल्ली और झांसी की ओर से आने वाली देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें नहीं आएंगी। ग्वालियर से सबलगढ़-श्योपुर के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसके साथ ही ग्वालियर से इटावा, बीना, भिंड, आगरा कैंट आदि पैसेंजर ट्रेनें भी बंद रही।
यह उठाए प्रशासन ने सख्त कदम

Hindi News/ Gwalior / MP के इस शहर में तीन दिन सिर्फ किराना, दूध, दवा और सब्जी मिलेगी, बाकी सब बंद

ट्रेंडिंग वीडियो