scriptहो रहा था बाल विवाह पुलिस पहुंची तो… | Child marriage was happening when the police reached... | Patrika News
ग्वालियर

हो रहा था बाल विवाह पुलिस पहुंची तो…

कोविड नियमों की हर समारोह में अनदेखी

ग्वालियरFeb 06, 2022 / 02:35 am

prashant sharma

हो रहा था बाल विवाह पुलिस पहुंची तो...

हो रहा था बाल विवाह पुलिस पहुंची तो…

ग्वालियर। वसंत पंचमी को होने वाले विवाह समारोहों में नजर रखने के लिए जिले की सभी बाल विकास परियोजनाओं में पदस्थ परियोजना अधिकारियों ने पूरे दिन चेकिंग की। रात के समय मुरार क्षेत्र में हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में बाल विवाह की सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस और महिला बाल विकास की टीम पहुंची थी। यहां पहुंचने पर जब टीम ने दस्तावेज चेक किए तो जिन वर वधू के नाबालिग होने की सूचना दी गई थी, वे बालिग निकले। इसके बाद विभागीय टीम सभी को नसीहत देकर वापस लौट गई।
दरअसल, शुक्रवार को ग्वालियर।कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शहर और जिले में होने वाले वसंत पंचमी विवाह पर पर समारोहों में बाल विवाह पर नजर रखने के लिए टीमों को जिम्मेदारी दी थी। शनिवार को सुबह से टीमों ने क्षेत्र में भ्रमण करना शुरू किया था। इसके बाद दोपहर और शाम को भी भ्रमण किया। इस दौरान मुरार क्षेत्र के एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में बाल विवाह होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ पहुंचकर चेकिंग की तो वर वधू के दस्तावेज सही निकले।
प्रतिबंध हटते ही दिखी भीड़
प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को लेकर विवाह समारोहों पर लोगों की उपस्थिति को लेकर लगाई गई सीमा हटाने का आदेश दिया था। इस पाबंदी के हटते ही शनिवार को हुए विवाह समारोहों में भीड़ तो बड़ी ही संक्रमण की रोकथाम के नियम भी ध्वस्त हो गए। कहीं भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का प्रयोग होता नहीं दिखा।

Hindi News / Gwalior / हो रहा था बाल विवाह पुलिस पहुंची तो…

ट्रेंडिंग वीडियो