scriptछठ महापर्व: अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अघ्र्य | chhat mahaprav celebration in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

छठ महापर्व: अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अघ्र्य

छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार को व्रती महिलाओं ने कटोराताल सहित कई स्थानों पर डूबते सूर्य को पहला अघ्र्य दिया।

ग्वालियरNov 07, 2016 / 10:07 am

Gaurav Sen

chhat parv celebration

chhat parv celebration

ग्वालियर। छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार को व्रती महिलाओं ने कटोराताल सहित कई स्थानों पर डूबते सूर्य को पहला अघ्र्य दिया। सूर्य देव की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की। महिलाओं ने पूजा की डलिया से गुजिया, फल, मिठाई समेत अन्य सामग्री को एक-एक करके सूर्य को अर्पित किया।



पूजा के दौरान तालाब व सरोबर पर गन्नों का मंडप सजाया गया। निर्जला व्रती महिलाओं ने करीब आधा घंटा पानी में रहकर पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने छठ मइया के भजन गाए। शाम के समय आसमान में निकले तारों को देखने के बाद महिलाओं ने फलाहार किया। यह उपवास सोमवार को सुबह सूर्य को अघ्र्य देने के साथ खत्म होगा।





आज उगते सूर्य की उपासना
छठ महापर्व के आखिरी दिन सोमवार को सुबह व्रतधारी महिलाएं उगते सूर्य को अघ्र्य देकर उपवास खोलेंगी। समाज की सभी महिलाएं कटोराताल सहित कई स्थानों पर यह अघ्र्य देंगी।

Hindi News / Gwalior / छठ महापर्व: अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अघ्र्य

ट्रेंडिंग वीडियो