scriptकोरोना का कहर : ग्वालियर अंचल में कोरोना का ब्लास्ट, 216 नए मरीज मिले | Chambal division corona positive update is 216 and 13 dead | Patrika News
ग्वालियर

कोरोना का कहर : ग्वालियर अंचल में कोरोना का ब्लास्ट, 216 नए मरीज मिले

अंचल में तेजी के साथ फैल रहा है कोरोना का कहर

ग्वालियरJul 11, 2020 / 12:51 pm

monu sahu

Chambal division corona positive update is 216 and 13 dead

ग्वालियर अंचल में कोरोना का ब्लास्ट, 216 नए मरीज मिले

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बड़ी संख्या में बढ़ रही हैं। शुक्रवार की शाम को आई रिपोर्ट में ग्वालियर अंचल में 216 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमेें ग्वालियर में 62,भिण्ड 15,मुरैना 101,दतिया 03 ,शिवपुरी में 33 और श्योपुर में दो लोग संक्रमित मिले।
ग्वालियर जिले में राज्य कर विभाग की डिप्टी कमिश्रर मिक्की अग्रवाल,एक्सिस बैंक नया बाजार की मैनेजर सरित विष्ठ,जीवाजी विश्वविद्यालय में कॉमर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र खटीक और वन स्टाफ सेंटर में कार्यरत चार अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना से संक्रमित सभी लोगों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराय गया है।

जिला भिण्ड

जिला- मुरैना

जिला- दतिया

जिला- ग्वालियर

Hindi News / Gwalior / कोरोना का कहर : ग्वालियर अंचल में कोरोना का ब्लास्ट, 216 नए मरीज मिले

ट्रेंडिंग वीडियो