महामस्तकाभिषेक व विजय विधान के लिए 25 अप्रैल मंगलवार को सुबह 6 बजे ग्वालियर के नियत स्थानों से नि:शुल्क बस व्यवस्था रहेगी। बस दीनदयाल नगर, दीनानाथ की बगीची मुरार, सीपी कॉलोनी मुरार, थाटीपुर, चेतकपुरी, किलागेट लोहामण्डी, गोपाचल पर्वत (फूलबाग के सामने), इंदरगंज जैन मन्दिर, आनन्द नगर, बहोड़ापुर, विनय नगर, शिन्दे की छावनी, महावीर धर्मशाला नई सडक़, नया बाजार, माधौगंज, महाराज बाड़ा, गुढी-गुढ़ा का नाका, मामा का बाजार, सिकन्दर कम्पू से रवाना होगी।