शुरुआती जांच के आधार पर ग्वालियर थाना पुलिस ने सूचना देते हुए बताया कि, राय कॉलोनी के गिरिराज जी मंदिर के पास भाजपा युवा मोर्चा के नेता निशांत राय एक बर्थडे पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान हर्ष पायरिंग की घटना हुई है, जिसमें दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। आपको बता दें कि, हाल ही में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने निशांत राय को ग्वालियर की भितरवार विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें- ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में पुलिस 3 नाबालिग लड़कियां की बरामद, 1 आरोपी भी गिरफ्तार
गोली लगने से गायल हुए दो लोग
पार्टी में मोर्चा के नेता निशांत राय के समर्थकों ने जश्न मनाते हुए हर्ष फायर किया है, जिसमें 2 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, गोली रिंकू गौर और कल्लू यादव के पैर में लगी है, जिससे उन दोनों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। वही घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अश्लील डांस के अलगे दिन, गरबा महोत्सव में छाए फिल्मी गीत, देखें वीडियो