शैलेंद्र चौहान @ ग्वालियर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण एजेंडे पर होने जा रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के ठीक पहले राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिर से सरकार विरोधी एजेंडा सुलगाने की कोशिश की। कैलाश ने बालाघाट में संघ प्रचारक की पुलिसिया पिटाई पर मंगलवार को ट्वीट कर नौकरशाही के बहाने सरकार पर हमला बोला।
भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक बुधवार से शुरू होगी। इसके पहले बालाघाट के बैहर में संघ प्रचारक सुरेश यादव से पुलिस की मारपीट को लेकर कैलाश ने ट्वीट कर सवाल उठाया कि क्या हमारी सरकार में नौकरशाही की इतनी हिम्मत हो सकती है? सोमवार को घटना पर संघ की फटकार के बाद सरकार और संगठन दिनभर आक्रोश थामने में लगा रहा, लेकिन शाम होते ही कैलाश के ट्वीट से विरोधी स्वर मुखर हो गए।
सरकार के तीन मंत्री भूपेंद्र सिंह, गौरीशंकर बिसेन और रामपाल सिंह दिन में संघ नेताओं को सफाई देते रहे। अब ट्वीट के बाद प्रदेश कार्यसमिति में अनौपचारिक सत्रों में संघ प्रचारक की मारपीट का मामला तूल पकडऩा तय है। इसके लिए एक धड़ा सक्रिय हो चुका है। कैलाश से जुड़े नेता इसे उठाने और इसके बहाने सरकार और नौकरशाही को घेरने की तैयारी में हैं।
कैलाश का ट्वीट
बालाघाट में आरएसएस कार्यालय के अंदर घुसकर, एडिशनल एसपी की उपस्थिति में, थानेदार और वहां के गुंडों ने जिस बुरी तरह से जिला प्रचारक के साथ मारपीट की है, यह अक्षम्य अपराध है। मन में बहुत आक्रोश है। क्या हमारी सरकार में, नौकरशाही की इतनी हिम्मत भी हो सकती है?
बार-बार विरोध के सुर
कैलाश का सरकार विरोधी स्वर लगातार मुखर हो रहा है। भोपाल में संघ की समन्वय बैठक में उन्होंने कहा था किप्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो गई है। इसके बाद उन्होंने ‘…इंदौर में मेट्रो नहीं बैलगाड़ी आ रही है’ कहकर सरकार को घेरा। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बयानों के खिलाफ मोर्चा खोला तो कैलाश ने हैसियत में रहने की सलाह दे डाली थी।
गरीब कल्याण एजेंडे पर फोकस
लंबे समय बाद यह पहली कार्यसमिति है जिसमें पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे। कार्यसमिति में दीनदयाल के एकात्म मानववाद को लेकर चर्चा होगी। पार्टी मोदी के गरीब कल्याण एजेंडे की रणनीति पर काम शुरू करेगी। इस एजेंडे को मोदी के निर्देश पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, देवेंद्र फडऩवीस और रघुवरदास ने मिलकर बनाया था। इसे भाजपा शासित राज्यों में शुरू किया जाना है। इसके तहत गरीबोंं से जुड़ी योजनाओं पर ही सारा काम आगे बढ़ेगा। पहले दिन शुभारंभ प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार करेंगे। दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और थावरचंद गेहलोत शामिल होंगे।
Hindi News / Gwalior / BJP बैठक से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने फिर गाया सरकार विरोधी राग