scriptमर्चेंट नेवी का अफसर करता था स्मैक की स्मगलिंग, पुलिस के  सामने किए चौंका देने वाले खुलासे | bhind police caught smugglers | Patrika News
ग्वालियर

मर्चेंट नेवी का अफसर करता था स्मैक की स्मगलिंग, पुलिस के  सामने किए चौंका देने वाले खुलासे

 
 

ग्वालियरMay 26, 2018 / 04:25 pm

Gaurav Sen

police bhind

मर्चेंट नेवी का अफसर करता था स्मैक की स्मगलिंग, पुलिस के  सामने किए चौंका देने वाले खुलासे

भिण्ड। पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए ६२ लाख की स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो उप्र के सप्लायर भी है। आरोपी पिछले कई सालों से इस कार्य में संलिप्त हैं। पुलिस आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी है। पुलिस ने स्टाकिस्टों तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है।

मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारिस ने बताया कि २४ मई को मौ थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांकरी में गोहद रोड चम्हेंड़ी गेट के पास दो लोग स्मैक की तस्करी करने के इरादे से खड़े हंै। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक एमपी-३० एमबी ४७०६ के साथ खड़े दो लोगों को पूछताछ के लिए रोका तो वे भाग गए, लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। गिरफ्त में आए देशराज सिंह भदौरिया पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी कनावर हाल सुभाषनगर के कब्जे से ५० ग्राम, अमरसिंह गुर्जर पुत्र सोनेराम निवासी वार्ड ८ गोहद के कब्जे से २१ ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने २५ मई को उप्र के सप्लायरों के आने की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को अमायन बस स्टैंड से सप्लायर नाजिम अली पुत्र सफअत अली निवासी टिसुआ थाना फतेहगंज जिला बरेली उप्र एवं हमीद अली पुत्र बब्बू खां निवासी मिहोना दोपहर १२ बजे अमायन मोड़ से पकड़ा गया। नाजिम अली के पास से ४०० ग्राम तथा हमीद खां से १०० ग्राम स्मैक बरामद की गई।

 

CBSE RESULT 2018 : CBSE 12 वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां पर देंखे अपना फायनल रिजल्ट

आरोपियों के कब्जे से बाइक के अलावा एक तौल कांटा भी बरामद किया है। मीडिया से चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरणसिंह, एसडीओपी उपेंद्र कुमार दीक्षित, टीआई मौ शैलेंद्र भार्गव भी उपस्थित रहे। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/१८ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मूवमेंट में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को ५००-५०० पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें

खुले आम मरीजों के स्वास्थ से खिलबाड़, पलंग से दुगुने मरीज हुए भर्ती



नाजिम का मुंह खुलवाने पीआर लेने की तैयारी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मैन स्टाकिस्ट तक पहुंचने के लिए बरेली निवासी नाजिम अली से लंबी पूछताछ की है लेकिन अभी तक उसने मुंह नहीं खोला है। राज उगलवाने के लिए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड मंागनी की तैयारी कर ली है। भिण्ड पुलिस बरेली पुलिस से भी संपर्क में है ताकि यह पता लगाया जा सकें कि उसके खिलाफ अभी तक कितने अपराध दर्ज है। उसकी हिस्ट्री सीट क्या है।नाजिम और हमीद ही भिण्डके खुदरा व्यापारियों तक स्मैक की खेप पहुंचाते हैं।

Hindi News / Gwalior / मर्चेंट नेवी का अफसर करता था स्मैक की स्मगलिंग, पुलिस के  सामने किए चौंका देने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो