ग्वालियर की भूमि काशी से कम नहीं
उन्होंने कहा कि ग्वालियर की भूमि काशी से कम नहीं है। राजमाता सिंधिया और अटल बिहारी वाजपेयी ने पार्टी को सींचा। यूनेस्को की सिटी ऑफ म्यूजिक लिस्ट में शामिल हुए ग्वालियर ने कई राग-रागिनियों को जोडऩे का काम किया है।
सोचा था साथ मिलकर लंबी लकीर खींचेंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 17 मिनट 15 सेकंड के भाषण में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार में जाता था तो सोचता था, सभी साथ मिलकर लंबी लकीर खींचेंगे। केवल एक जोड़ी की ही सरकार बनी। सरकार बनने के बाद मंत्री, विधायक और जनता जब उस जोड़ी के पास जाती तो वो कहते चलो, चलो, चलो…। अब जनता ने मिलकर इनसे कह दिया कि चलो, चलो, चलो…। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान की बात करने वाले नफरत का सामान बेच रहे हैं।
स्पीच ट्रैक
शाम-7.41 पर इंटक मैदान पहुंचे शाह
रात-8.14 मिनट पर भाषण शुरू किया
रात-8.55 पर जनसभा से रवाना हुए
17.45 मिनट तक जनसभा को किया संबोधित