scriptयहां होने वाली है गाय-बछड़ों की शादी, सूट सिलवाइए आप भी आमंत्रित | amazing cow-calf marriage for conservation of cattle's | Patrika News
ग्वालियर

यहां होने वाली है गाय-बछड़ों की शादी, सूट सिलवाइए आप भी आमंत्रित

मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में अनोखा उत्सव मनाया जाने वाला है। यहां श्योपुर में गाय-बछड़ों की शादी होने जा रही है, जिसके लिए आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया है!

ग्वालियरOct 20, 2016 / 01:44 pm

Gaurav Sen

marwadi cow

marwadi cow

ग्वालियर/श्योपुर। मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में अनोखा उत्सव मनाया जाने वाला है। यहां श्योपुर में गाय-बछड़ों की शादी होने जा रही है, जिसके लिए आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया है!

गौ संपदा से परिपूर्ण श्योपुर जिले में गोवंश सुख समृद्धि के लिए अनूठी पहल करते हुए गोरस क्षेत्र के गोपालकों द्वारा गौ भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, इसमें पहली बार गाय-बछड़े की शादी भी कराई जाएगी। आगामी देव उठनी एकादशी के मौके पर आयोजित होने वाले इस आयोजन भव्य बनाने के लिए फिलहाल रणनीति बनाई जा रही है।

जिले के कराहल ब्लॉक में गोरस सहित लगभग तीन दर्जन गांवों में मारवाड़ी समाज के लोग रहते हैं। इनका मुख्य व्यवसाय पशुपालन है। ये पशुपालक मुख्य रूप से गौपालन ही करते हैं। क्षेत्र में वर्तमान में लगभग डेढ़ लाख गाय हैं, जिसमें गिर प्रजाति की गायों की संख्या सबसे ज्यादा है।

यही वजह है कि गोवंश की सुख-समृद्धि, सलामती और गौ-संवद्र्धन के लिए ये गौपालक समय-समय पर धार्मिक आयोजन करते रहते हैं लेकिन पहली बार एक अनूठी पहल करते हुए ये गौपालक, गौ-भंडारे के साथ-साथ गाय-बछड़े की शादी का भी आयोजन करेंगे।


देव उठनी एकादशी पर होगा आयोजन
गोपालकों के 35 गांवों के बीच में स्थित ग्राम गोरस में आगामी 11 नवंबर को देव उठनी एकादशी के अवसर पर ये आयोजन होगा। गोरस के सिद्ध स्थल तेजाजी मंदिर पर आयोजित होने वाले गौ भंडारे में पूरे विधि विधान से गाय बछड़े की शादी कराई जाएगी, साथ ही बड़-पीपल की भी शादी का आयोजन होगा। बताया गया है कि इस आयोजन में 35 गांवों के मारवाड़ी-गुर्जर समाज के लोगों और गौपालकों सहित जिले भर के गौपालक भागीदारी करेंगे।

इनका कहना है:
गौ-माता की सुख समृद्धि के लिए देवउठनी पर गोरस में गौ भंडारा आयेाजित किया जा रहा है, जिसमें गाय-बछड़े और बड़-पीपल की शादी भी कराई जाएगी। आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है।
– हरलाल मारवाड़ी अध्यक्ष, मारवाड़ी समाज गोरस

Hindi News / Gwalior / यहां होने वाली है गाय-बछड़ों की शादी, सूट सिलवाइए आप भी आमंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो