script5 राज्यों के 15 बैंक खातों में पहुंचे साइबर इंस्पेक्टर से लूटे 71 लाख रुपए | patrika raksha kavach: 71 lakh rupees reached 15 bank accounts in 5 states | Patrika News
ग्वालियर

5 राज्यों के 15 बैंक खातों में पहुंचे साइबर इंस्पेक्टर से लूटे 71 लाख रुपए

patrika raksha kavach: इंस्पेक्टर अबसार ने साइबर सेल को बताया कि मनीलॉड्रिंग केस में जेल भेजने की धमकी देकर जालसाजों ने उन्हें 2 दिसंबर को डिजिटल अरेस्ट कर चार बैंक खातों के नंबर दिए थे। इन्हीं खातों में ठग गिरोह 29 दिन तक उनकी जमा पूंजी ट्रांसफर करवाता रहा।

ग्वालियरJan 09, 2025 / 09:06 am

Manish Gite

patrika raksha kavach
patrika raksha kavach: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में साइबर ब्रांच के इंस्पेक्टर अबसार अहमद को 29 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उनसे 70 लाख 29 हजार 990 रुपए मिनटों में कई खातों में डाल लिए। यह पैसा राजस्थान, कर्नाटक, औरंगाबाद समेत पांच राज्यों के तमाम बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। अब साइबर सेल ठगों के बैंक खातों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। उनकी नजर में इंस्पेक्टर अबसार से ऑनलाइन लूटी रकम को भी जालसाजों ने देश के बाहर बिटक्वॉइन में भी खपाया है। लूटी रकम किन खातों में जाकर ठहरी है अभी उनकी पहचान नहीं हुई है।
इंस्पेक्टर अबसार ने साइबर सेल को बताया कि मनीलॉड्रिंग केस में जेल भेजने की धमकी देकर जालसाजों ने उन्हें 2 दिसंबर को डिजिटल अरेस्ट कर चार बैंक खातों के नंबर दिए थे। इन्हीं खातों में ठग गिरोह 29 दिन तक उनकी जमा पूंजी ट्रांसफर करवाता रहा।
साइबर सेल अधिकारियों का कहना है, इन खातों की डिटेल निकाली है। इनमें अबसार अहमद से ऐंठा पैसा आने के कुछ मिनट बाद ही ठगों ने रकम अलग राज्यों के बैंक खातों में ट्रांसफर की है। अभी तक पांच राज्यों के करीब 15 बैंक खाते तो नजर में आए हैं। लेकिन इनकी गिनती और बढ़ेगी। क्योंकि इन बैंकों में अबसार का पैसा ट्रांसफर होने के बाद रुका नहीं है। उसे आगे दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया है।

क्रिप्टो में ट्रांसफर

साइबर एक्सपर्ट की नजर में अबसार अहमद से ऑनलाइन 71 लाख रुपए लूटने वालों के तार भी सरहद पार से जुड़े हो सकते हैं। तह तक पहुंचने के लिए लूटी हुई रकम का आखिरी ट्रांफसर सामने आने का इंतजार है। अभी तक जिन बैंक खातों में पैसा पहुंचने का पता चला है उनके धारकों के नाम-पते हासिल किए हैं। इनसे ठगों के कई राज खुलेंगे।

यह है मामला

बीएसएफ के साइबर इंस्पेक्टर अबसार अहमद को साइबर ठगों ने मनी लॉड्रिंग केस में वांटेड बताकर 29 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान ठगों ने उनके परिवार को भी जेल भेजने की धमकी दी थी। इस बात से अबसार घबरा गए। उन्होंने ठगों के कहने पर जमा पूंजी और प्लॉट तक बेचकर करीब 71 लाख रुपया ठगों के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर किया था।

Hindi News / Gwalior / 5 राज्यों के 15 बैंक खातों में पहुंचे साइबर इंस्पेक्टर से लूटे 71 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो