scriptMP Weather Update: 48 घंटे में नया वेदर सिस्टम होगा एक्टिव, बारिश के भी आसार | mp weather update imd alert for today tomorrow weather will be changed from 11 january due to new WEATHER system | Patrika News
ग्वालियर

MP Weather Update: 48 घंटे में नया वेदर सिस्टम होगा एक्टिव, बारिश के भी आसार

MP Weather Update: उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं से एमपी में कड़ाके की ठंड, आज और कल भी ठिठुरेगा एमपी, नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से 11 जनवरी से फिर बदलेंगे मौसम के तेवर

ग्वालियरJan 09, 2025 / 08:37 am

Sanjana Kumar

MP Weather Alert
MP Weather Update: उत्तरी हवाओं से मध्य प्रदेश ठिठुर रहा है। मंगलवार से शुरू हुआ कड़ाके की ठंड का दौर अब भी जारी है और मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में कोल्ड डे, शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई शहरों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 11 जनवरी से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम का नया सिस्टम एक्टिव होने से ये बदलाव आएगा।

ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को एमपी के ज्यादातक शहरों में मौसम में बदलाव होगा। गुरुवार की रात तापमान में भारी गिरावट हो सकती है। वहीं उत्तरी हवाओं के असर से शीतलहर चलने और पाला पड़ने की संभावना है।

बुधवार को यहां छाया रहा घना कोहरा

बता दें कि बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन और शहडोल संभाग के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं ग्वालियर, भिंड, छतरपुर, मऊगंज जिलों में घना कोहरा छाया रहा। उधर मुरैना, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, कटनी, सतना, रीवा, सीधी, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली, पन्ना, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिले में हल्के से मध्य कोहरा था। ग्वालियर एयरपोर्ट पर भारी कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई।

इन जिलों में आज घना कोहरा, कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को एमपी के राजगढ़ में सबसे ठंडा दिन रहने के साथ ही यहां शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल तथा शाजापुर जिले में शीत लहर चलेंगी। उधर ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में मध्यम कोहरा तथा सबसे सर्द दिन बने रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी

एमपी में प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम के पचमढ़ी में सबसे ठंडी रात रही। यहां पारा 0.2 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर रहा राजगढ़ यहां 1.6 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 2 डिग्री, सीहोर में 2.7 डिग्री और भोपाल में 3.6 डिग्री डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

11 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, होगी बारिश

बता दें कि ग्वालियर शहर में बुधवार को शहर के मौसम का मिजाज बदल गया। कोहरा छंटने की वजह से न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से 6.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे रात में सर्दी बढ़ गई, लेकिन धूप निकलने से दिन में राहत रही। मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी तक शहर में सर्दी सितम ढहाएगी। 11 जनवरी को हल्के बादल छाने की संभावना है, बूंदाबांदी, कहीं बारिश भी हो सकती है।
शहर में पिछले चार दिनों से घना कोहरा छा रहा है। कोहरे के कारण दिन में धूप कम निकल रही थी, जिससे दिन में सर्दी बढ़ गई थी। दिन की सर्दी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया था, लेकिन जेट स्ट्रीम हवा थमने व नमी कम होने पर कोहरा छंट गया। आसमान साफ होने पर दिन में सर्दी से राहत रही। अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस से बढक़र 23.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

Hindi News / Gwalior / MP Weather Update: 48 घंटे में नया वेदर सिस्टम होगा एक्टिव, बारिश के भी आसार

ट्रेंडिंग वीडियो