scriptपुलिस रेकार्ड में फरार सटोरिया | absconding bookie in police record | Patrika News
ग्वालियर

पुलिस रेकार्ड में फरार सटोरिया

शादी में मेहमानी कर निकल गयासीएम और मंत्रियों से मिलेंगे व्यापारी

ग्वालियरJan 24, 2022 / 12:12 am

Puneet Shriwastav

Traders will meet CM and ministers

पुलिस रेकार्ड में फरार सटोरिया

ग्वालियर। हुंडी के लिए कारोबारियों से 70 करोड़ रू लेकर उसे सट्टे में फूंकने के मामले में नया पेंच सामने आया है। ठगी में डबरा का सट्टा कारोबारी मोनू गुप्ता वांटेड है। पुलिस उसे लगातार फरार बता रही है। जबकि ठगे कारोबारियों ने खुलासा किया है सटोरिया खुलेआम घूम रहा है। डबरा में उसने शादी कार्यक्रम अंटेड किया है। इससे जाहिर है उसकी तलाश केवल दिखावा है। पुलिस दावे कर रही है सटोरिए की लोकेशन नहीं मिल रही है। उसके तमाम ठिकाने खंगाले हैं वह हाथ नहीं आ रहा है। जबकि वह तो सैंकडों लोगों की मौजूदगी में शादी में था।
७० करोड़ रू गंवाने वाले कारोबारी मान रहे हैं उनका पैसा इतनी आसानी से वापस नहीं मिलेगा। पुलिस उनकी मदद का वादा तो कर रही है। लेकिन एक्शन नहीं हो रहा है। इसलिए अब व्यापारी उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताएंगे।
उनका कहना है हुंडी दलाल आशीष गुप्ता, गुना के सटोरिए अशीष जैन और भोपाल के सटटेबाज दिलीप सिंधी को तो आनन फानन में पकड़ा गया। लेकिन ठगी की अहम कड़ी सटोरिया मोनू गुप्ता के अलावा दलाल आशीष का पिता नत्थूलाल, पत्नी अंकिता को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जबकि पुलिस अफसरों से कहा था नत्थूलाल और दलाल की पत्नी को गिरफतार करो। दोनों को ठगी के बारे में सब पता है।
फिर भी पुलिस आगे नहीं बढ़ी। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर नत्थूलाल ने कोर्ट में अग्रिम जमानत का प्रयास किया। अदालत ने उसे खारिज कर दिया तो ठग का पिता अंडरग्राउंड हो गया। अब उसके इंदौर में होने की खबर मिली है। उसकी जानकारी भी पुलिस को दी है।
सीएम और मंत्रियों से मांगेंगे इंसाफ
कारोबारियों का कहना है पुलिस की कार्रवाई तो धीमी हो रही है। इसलिए अब चेंबर सीएम शिवराज सिंह को पूरा वाक्या बताएगा। उनके अलावा केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और नरेन्द्र तोमर से भी मुलाकात करेगा। उन्हें पूरी घटना और इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे।
यह है मामला
मैनावली गली में रहने वाले हुंडी दलाल आशीष गुप्ता ने दाल बाजार, लोहिया बाजार, नया बाजार सहित कई बाजारों के व्यापारियों से हुंडी के लिए 70 करोड़ रू लिया था। इस रकम को अशीष डबरा के कुख्यात सटोरिए मोनू के क्रिकेट सटटे पर लगाकर उड़ाता रहा। इस रकम से आशीष उसका परिवार मौज मस्ती करते रहे। सारा पैसा डकार कर आशीष ने रकम लौटाने से हाथ खड़े कर दिए। तब कारोबारियों ने उसकी शिकायत की। लेकिन उनकी ठगी रकम वापस नहीं मिली।

Hindi News / Gwalior / पुलिस रेकार्ड में फरार सटोरिया

ट्रेंडिंग वीडियो