सीएम और मंत्रियों से मांगेंगे इंसाफ
कारोबारियों का कहना है पुलिस की कार्रवाई तो धीमी हो रही है। इसलिए अब चेंबर सीएम शिवराज सिंह को पूरा वाक्या बताएगा। उनके अलावा केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और नरेन्द्र तोमर से भी मुलाकात करेगा। उन्हें पूरी घटना और इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे।
यह है मामला
मैनावली गली में रहने वाले हुंडी दलाल आशीष गुप्ता ने दाल बाजार, लोहिया बाजार, नया बाजार सहित कई बाजारों के व्यापारियों से हुंडी के लिए 70 करोड़ रू लिया था। इस रकम को अशीष डबरा के कुख्यात सटोरिए मोनू के क्रिकेट सटटे पर लगाकर उड़ाता रहा। इस रकम से आशीष उसका परिवार मौज मस्ती करते रहे। सारा पैसा डकार कर आशीष ने रकम लौटाने से हाथ खड़े कर दिए। तब कारोबारियों ने उसकी शिकायत की। लेकिन उनकी ठगी रकम वापस नहीं मिली।