scriptबड़ी खबर :पिकनिक मनाने गए 12 लोग नदी में बहे,वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह | 12 people drown in river latest news in hindi | Patrika News
ग्वालियर

बड़ी खबर :पिकनिक मनाने गए 12 लोग नदी में बहे,वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह

बड़ी खबर : पिकनिक मनाने गए 12 लोग नदी में बहे,वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह

ग्वालियरAug 16, 2018 / 02:09 pm

monu sahu

12 people drown

बड़ी खबर :पिकनिक मनाने गए 12 लोग नदी में बहे,वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह

ग्वालियर/शिवपुरी। प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के शिवपुरी-ग्वालियर की सीमा पर स्थित सल्टेंगढ़ फॉल में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवकाश का लुत्फ उठाने पहुंचे लोग फॉल में कम पानी को देख कर फॉल के बीचोंबीच पहुंच गए। इसी दौरान कुछ देर में फॉल में पानी बढऩे लगा। बढ़ते पानी को देख कर कुछ लोग तो बाहर आ गए लेकिन करीब दो दर्जन लोगों की मस्ती बढ़ते पानी के साथ बढ़ती चली गयी और एक समय ऐसा आ गया कि फॉल के बीचोंबीच फंसे लोग चाह कर भी बाहर नहीं निकल पाए।
यह भी पढ़ें

Big breaking : सुल्तानगढ़ में पिकनिक मनाने गए 10 लोग बहे, 25 पानी में फंसे,See video



पानी में फंसे लोगों में से 12 लोगों ने पानी को चीरते हुए बाहर निकलने का प्रयास किया तो वो पानी के तेज बहाव में खुद को नहीं संभाल पाए व 100 फीट नीचे जा गिरे। पानी के बहाव के साथ नीचे गिरे लोगों में से दो तो तैर कर बाहर आ गए, लेकिन 10 लोगों का देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़ें

सीएम शिवराज नहीं पहुंचे शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने,पब्लिक हुई नाराज फिर ये,देखे वीडियो



सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला, क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंच गए लेकिन बढ़ते पानी और आसमान में छाते अंधेरे के कारण रेस्क्यू काफी मुश्किल हो गया। फिलहाल किसी को भी नहीं निकाला जा सका है। पानी के सैलाब में फंसे लोग मौत के मुहाने पर बैठे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये लोग मस्ती करते करते मौत के मुहाने पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

VIDEO: मंत्री जयभान सिंह पवैया ने दी तिरंगे को सलामी,शहीदों को किया याद,सरकार के काम गिनाए

हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू
पुलिस और प्रशासन भी जब पानी में फंसे लोगों को नहीं निकाल पाया तो वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर तुंरत ही मौके पर हेलीकॉप्टर को बुलाया गया। हेलीकॉप्टर के पहुंचते ही रेस्क्यू चालू कर दिया गया है। वहीं एक साथ पानी में बहे 12 लोग में से दो युवक तो तैरकर बाहर आ गए है लेकिन अबतक 10 लोगों का कोई भी पता नहीं है। वहीं हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू टीम ने अब तक छह लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया है।
12 people drown
मौके पर पहुंचे कई अधिकारी
जैसे ही एक साथ 12 लोगों के बहने और 25 लोगों के पानी में फं से होने की सूचना प्रशासन और नेताओं को मिली। वह तुंरत ही मौके पर पहुंचे। अभी मौके पर ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन,शिवपुरी एसपी,शिवपुरी विधायक सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य नेतागण भी मौके पर पहुंच गए हंै।
12 people drown
लापरवाह प्रशासन नहीं ली सीख
यहां बताना होगा कि ये पहला मामला नहीं है, जब सुल्तानगढ़ फॉल पर सैलानियों के पानी में बहने की घटना हुई है। यहां पूर्व में भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं। मस्ती के फेर में कई लोग मौत को गले लगा चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन यहां सुरक्षा के इंतजामों को लेकर फिक्रमंद नहीं है। इसी का परिणाम है कि आज फिर एक बार यह घटना घटित हुई है।

Hindi News / Gwalior / बड़ी खबर :पिकनिक मनाने गए 12 लोग नदी में बहे,वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह

ट्रेंडिंग वीडियो