scriptएमपी के गुना में पटवारी से प्रताड़ित युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मच गई खलबली | youth harassed by a Patwari reached the public hearing in Guna with poison | Patrika News
गुना

एमपी के गुना में पटवारी से प्रताड़ित युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मच गई खलबली

guna patwari मध्यप्रदेश में जमीनों के बंटवारे, सीमांकन, नामांकन आदि के लाखों मामले लंबित हैं। इनके कारण रोज दर्जनों हिंसक विवाद होते हैं।

गुनाDec 03, 2024 / 03:19 pm

deepak deewan

guna patwari

guna patwari

मध्यप्रदेश में जमीनों के बंटवारे, सीमांकन, नामांकन आदि के लाखों मामले लंबित हैं। इनके कारण रोज दर्जनों हिंसक विवाद होते हैं। राज्य सरकार ने इनपर लगाम लगाने और जमीनी प्रकरण निपटाने के लिए राजस्व महा अभियान 3.0 चलाया है। इनमें पटवारियों को लंबित प्रकरण निपटाने के बाकायदा टारगेट दिए गए हैं लेकिन फिर भी केस कम नहीं हो रहे। गांवों में रसूखदार लोग गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और उनकी कहीं कोई सुनवाई भी नहीं हो रही। दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने और पटवारी से प्रताड़ित एक ऐसे ही युवक ने गुना में खौफनाक कदम उठा लिया।
गुना जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में पीड़ित युवक जहर लेकर पहुंच गया। युवक के हाथ में जहर देखकर खलबली मच गई। जनसुनवाई में लगे अधिकारी और पुलिसकर्मियोें ने युवक को समझाने बुझाकर उसकी समस्या जानने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: एमपी में ‘पैसा दो काम लो’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता के ट्वीट ने मचाई खलबली

पीड़ित युवक से बातचीत करने पर पता चला कि वह राघौगढ़ के बजरंगपुरा का रहने वाला है। उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। युवक पटवारी से भी प्रताड़ित था और निराश हो गया था। ऐसे में वह आत्महत्या करने के विचार से जनसुनवाई में जहर लेकर आ गया। अब अधिकारी युवक की समस्या के निराकरण की बात कह रहे हैं।

Hindi News / Guna / एमपी के गुना में पटवारी से प्रताड़ित युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मच गई खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो