गुना जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में पीड़ित युवक जहर लेकर पहुंच गया। युवक के हाथ में जहर देखकर खलबली मच गई। जनसुनवाई में लगे अधिकारी और पुलिसकर्मियोें ने युवक को समझाने बुझाकर उसकी समस्या जानने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: एमपी में ‘पैसा दो काम लो’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता के ट्वीट ने मचाई खलबली पीड़ित युवक से बातचीत करने पर पता चला कि वह राघौगढ़ के बजरंगपुरा का रहने वाला है। उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। युवक पटवारी से भी प्रताड़ित था और निराश हो गया था। ऐसे में वह आत्महत्या करने के विचार से जनसुनवाई में जहर लेकर आ गया। अब अधिकारी युवक की समस्या के निराकरण की बात कह रहे हैं।