गुना जिले की करीब 80 पंचायतों के करीब 100 स्कूलों में डायनिंग हॉल तैयार हो रहे हैं। वर्तमान में गुना के 20 स्कूलों में डायनिंग टेबल तैयार हो चुके हैं।
बच्चों को मिलेगी टाट-पट्टी बिछाने से मुक्ति
अभी तक प्रदेशभर के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए टाट-पट्टी पर बैठना पड़ता था। जिसमें कई स्कूलों में तो बच्चे खुद भी टाट पट्टी बिछाते नजर आते थे। लेकिन अब प्रदेशभर के विद्यालयों में डायनिंग टेबल लग जाने पर बच्चों को जमीन पर बैठने के कारण होने वाली समस्या से निजात मिलेगी। इसलिए मंत्री ने पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है।
जिला पंचायत सीईओ निलेश पारीख ने बताया कि बमोरी जनपद की 80 पंचायतों के 100 स्कूल में डायनिंग हॉल बनकर तैयार होंगे, जिसमें करीब 35 लाख रुपए का खर्च आएगा। इससे स्कूलों में पढऩे वाले सैंकड़ों सहरिया परिवारों के विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव होगा। पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया ने बताया कि प्रदेश की पंचायतों में यह योजना लागू की जाएगी, जिससे अब बच्चों को टाट-पट्टी पर बैठकर भोजन नहीं करना पड़ेगा।