केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने गुना शिवपुरी का 4 दिन का दौरा किया, इस दौरान वे गुना के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के साथ अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। गुना से सिंधिया शनिवार को ही भोपाल आए और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निवास पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के दबंग नेता को किया निष्कासित, प्रदेशाध्यक्ष ने 6 साल के लिए बाहर निकाला इससे पहले गुना में सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार को जन दरबार लगाया। उन्होंने आमजनों की शिकवा-शिकायतें-समस्याएं सुनीं। इन्हें हल करने के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिए। यहां लोगों ने 600 से ज्यादा समस्याओं और शिकायतों के आवेदन दिए।
डीईओ, सीएमएचओ से दिखाई नाराजगी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia के समक्ष ऐसा ही एक मामला राकेश रघुवंशी का पहुंचा। उन्हें बताया गया कि स्कूल में मेडिकल सर्टिफिकेट के अभाव में छह माह से ज्वाइन नहीं कराया जा रहा। सिंधिया ने डीईओ सीएस सिसौदिया और सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर के प्रति नाराजगी जताई। मामले के तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री भी सिंधिया के निशाने पर आ गए। एक मामले को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia और कलेक्टर कार्यपालन यंत्री को कई बार माइक पर आवाज देते हुए बुलाते रहे, लेकिन वे नहीं आए। इससे गुस्साए सिंधिया ने कलेक्टर से जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अब उनसे जवाब तलब किया जाएगा।