scriptबड़े अफसरों ने फिर दिखाई हिमाकत, तमतमाए सिंधिया ने कर दी कड़ी कार्रवाई | Jyotiraditya Scindia gave instructions to issue notice to Executive Engineer of Water Resources Department | Patrika News
गुना

बड़े अफसरों ने फिर दिखाई हिमाकत, तमतमाए सिंधिया ने कर दी कड़ी कार्रवाई

guna ee notice news केंद्रीय मंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार लापरवाहियां कर रहे हैं।

गुनाJan 12, 2025 / 07:22 pm

deepak deewan

guna ee notice news

guna ee notice news

मध्यप्रदेश के गुना शिवपुरी सीट के सांसद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia अपने इलाके के अधिकारियों के रवैए से परेशान हो उठे लगते हैं। केंद्रीय मंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार लापरवाहियां कर रहे हैं। अब मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia भी बेलगाम अफसरशाही पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई पर उतर आए हैं। गुना में जनता दरबार में कई ऐसी शिकायतें सामने आईं जिसमें अफसरों की लापरवाही और अनदेखी साफ जाहिर हो रही थी। एक वरिष्ठ अधिकारी तो यहां मौजूद ही नहीं थे। इसपर गुस्साए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर से उन्हें नोटिस देने को कहा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने गुना शिवपुरी का 4 दिन का दौरा किया, इस दौरान वे गुना के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के साथ अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। गुना से सिंधिया शनिवार को ही भोपाल आए और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निवास पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के दबंग नेता को किया निष्कासित, प्रदेशाध्यक्ष ने 6 साल के लिए बाहर निकाला

इससे पहले गुना में सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार को जन दरबार लगाया। उन्होंने आमजनों की शिकवा-शिकायतें-समस्याएं सुनीं। इन्हें हल करने के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिए। यहां लोगों ने 600 से ज्यादा समस्याओं और शिकायतों के आवेदन दिए।
डीईओ, सीएमएचओ से दिखाई ​नाराजगी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia के समक्ष ऐसा ही एक मामला राकेश रघुवंशी का पहुंचा। उन्हें बताया गया कि स्कूल में मेडिकल सर्टिफिकेट के अभाव में छह माह से ज्वाइन नहीं कराया जा रहा। सिंधिया ने डीईओ सीएस सिसौदिया और सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर के प्रति नाराजगी जताई। मामले के तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री भी सिंधिया के निशाने पर आ गए। एक मामले को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia और कलेक्टर कार्यपालन यंत्री को कई बार माइक पर आवाज देते हुए बुलाते रहे, लेकिन वे नहीं आए। इससे गुस्साए सिंधिया ने कलेक्टर से जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अब उनसे जवाब तलब किया जाएगा।

Hindi News / Guna / बड़े अफसरों ने फिर दिखाई हिमाकत, तमतमाए सिंधिया ने कर दी कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो