भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में शुक्रवार 12 अप्रेल को लोकसभा क्षेत्र गुना के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। इसी के साथ उम्मीदवारों ने अपने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने शुरू कर दिए।
पहले दिन गुना-शिवपुरी लोक सभा सीट के लिए एसयूसीआई क्युनिस्ट के प्रत्याशी मनीष श्रीवास्तव ने 10 प्रस्तावकों के साथ शिवपुरी में नामांकन जमा किया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की तारीख अभी तय नहीं है। वहीं भिण्ड-दतिया व मुरैना-श्योपुर संसदीय सीट के लिए भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लिए शिवपुरी जिला मुख्यालय पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू होते ही पहले ही दिन कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया। शासकीय अवकाश दिवसों 13, 14 और 17 अप्रैल को छोड़कर 19 अप्रैल 2024 तक नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे। इसके बाद 20 अप्रेल को नाम-निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 22 अप्रेल 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा। इसके बाद 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
आरओ कक्ष में जाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय उम्मीदवार समेत अधिकतम 5 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। अभ्यर्थी सुविधा पोर्टल का उपयोग कर ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भर सकते हैं। लेकिन अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक को नियत अवधि के भीतर ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की प्रति को आवश्यक अभिलेखों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए सभी जानकारी जिला कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी पर उपलब्ध रहेंगी।