scriptखुशियां मनाने बेटियों- बहनों और मेहमानों को बुलाया, बंदरों ने छत से धक्का देकर ले ली जान | Elderly dies due to push of monkeys in Guna Bajranggarh | Patrika News
गुना

खुशियां मनाने बेटियों- बहनों और मेहमानों को बुलाया, बंदरों ने छत से धक्का देकर ले ली जान

बजरंगगढ़ में बंदरों का आतंक: पहले भी कई लोगों को कर चुके घायल, बंदरों ने बुजुर्ग को दिया धक्का, छत से 12 फीट नीचे गिरे, अस्पताल में मौत

गुनाJan 17, 2023 / 01:21 pm

deepak deewan

monkey.png

बजरंगगढ़ में बंदरों का आतंक

गुना. जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बजरंगगढ़ में बंदरों ने एक बुुजर्ग को धक्का देकर छत से गिरा दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले भी कस्बे में बंदर कई लोगों को गंभीर रूप से चोटिल कर जिंदगीभर का दर्द दे चुके हैं हालांकि बंदरों के हमले से मौत का यह पहला मामला है।
बंदरों द्वारा बुुजुर्ग को छत से धक्का देकर गिराने की यह घटना शनिवार शाम की है। 70 वर्षीय बाबूलाल प्रजापति किसी काम से छत पर गए थे। उसी दौरान 25 से 30 बंदरों की एक टोली वहां आ गई। बाबूलाल ने किसी तरह कुछ बंदरों को तो भगा दिया, लेकिन कुछ बंदर छत से नहीं गए। उन्होंने बाबूलाल को जोर से धक्का मारा, जिससे वह छत से सीधे 12 फीट नीचे गिर गए। इससे उनकी पसलियों और फेफड़ों में गंभीर चोट आई। परिवार वाले उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने इलाज भी शुरू कर दिया, लेकिन गंभीर चोट के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मृतक के बेटे ललित ने बताया कि जिस समय यह दुखद हादसा हुआ, उस समय उनके घर में काफी मेहमान थे। मकर संक्रांति के चलते पिताजी ने अपनी बेटियों और बहनों को भी बुलाया था। सभी हंसी-खुशी त्यौहार का आनंद ले रहे थे। इसी बीच अचानक उन्हें तेज आवाज आई कि छत से नीचे कुछ गिरा है। आवाज सुनकर सभी दौड़कर बाहर गए तो वहां पिता जमीन पर पड़े थे। उनकी हालत देख सभी बुरी तरह से घबरा गए थे।
बेटे ने बताया बंदराें को पिता की मौत का जिम्मेदार
ग्रामीण ललित प्रजापति के मुताबिक बंदरों की संख्या बढ़ने और उनके उत्पात मचाने से यह समस्या बेहद गंभीर रूप ले चुकी है। मेरे पिता की मौत के जिम्मदार यहीं बंदर हैं, जिनकी वजह से वह छत से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हुए और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
//?feature=oembed

Hindi News / Guna / खुशियां मनाने बेटियों- बहनों और मेहमानों को बुलाया, बंदरों ने छत से धक्का देकर ले ली जान

ट्रेंडिंग वीडियो