scriptधनतेरस पर धन लेते ही पकड़ाया भ्रष्ट अधिकारी, 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार | Corrupt officer arrested taking bribe of 40 thousand on dhanteras | Patrika News
गुना

धनतेरस पर धन लेते ही पकड़ाया भ्रष्ट अधिकारी, 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहकारिता निरीक्षक ने सेवा बहाली के लिए मांगी थी 80 हजार रुपए रिश्वत..पहली किश्त में ले चुका था 40 हजार…

गुनाOct 22, 2022 / 05:56 pm

Shailendra Sharma

bribe.jpg

गुना. मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन लोकायुक्त की कार्रवाई में रिश्तखोरों के पकड़े जाने का भी रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है और रिश्वतखोरी का खेल लगातार जारी है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के गुना का है जहां धनतेरस के त्यौहार के दिन एक रिश्वतखोर को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। यहां एक सहकारिता निरीक्षक सेवा बहाली के एवज में 80 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। जिसमें 40 हजार रुपए की दूसरी किश्त लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

 

धनतेरस पर धन लेते पकड़ाया भ्रष्टाचारी
शनिवार को धनतेरस के दिन गुना में लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए सहकारिता विभाग के निरीक्षक आरके गांगिल को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सहकारिता निरीक्षक आरके गांगिल ने लघु वनोपज सोसायटी के कर्मचारी की सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त करने के एवज में 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और 40 हजार रुपए की पहली किस्त पहले ही कर्मचारी से ले चुका था लेकिन दूसरी 40 हजार रुपए की दूसरी किश्त देने से पहले ही फरियादी कर्मचारी सतीश बैरागी ने 10 अक्टूबर को ग्वालियर में लोकायुक्त विभाग में रिश्वतखोर निरीक्षक की शिकायत कर दी।

 

यह भी पढ़ें

तोते ने छोड़ा घर तो मां ने भी छोड़ दिया खाना-पीना, मानती थी तीसरा बच्चा




40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
लोकायुक्त के अधिकारियों ने कर्मचारी की शिकायत की जांच की और जांच में शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 40 हजार रुपए लेकर रिश्वतखोर निरीक्षक के पास भेजा। जैसे ही रिश्वतखोर निरीक्षक आरके गांगिल ने रिश्वत के पैसे लिए तो सादी वर्दी मं मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। लोकायुक्त टीम ने निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि गुना जिले में तीन दिनों में रिश्वतखोरों पर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है जिससे सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Hindi News / Guna / धनतेरस पर धन लेते ही पकड़ाया भ्रष्ट अधिकारी, 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो