हादसे के बाद एक्शन में आई पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त डंपर चालक, बस मालिक और बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि ये मामला बजरंगगढ़ थाना पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। घटना में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें बस के मालिक भानूप्रताप सिंह सिकरवार का नाम भी शामिल है। उनपर अनियमित्ताएं बरकर बस परिवहन कराने का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- गुना बस हादसे के बाद सरकार का सख्त एक्शन, कलेक्टर, SP और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हटाए गए
नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा था परिवहन
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के तहत बस का फिटनेस 17 फरवरी 2022 को खत्म हो चुका था। बस का परमिट भी खत्म हो चुका था। बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना को नजरअंदाज करते हुए बस परिवहन किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- खंडवा गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर बड़ा एक्शन, अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाला पकड़ाया
डंपर और बस की टक्कर के बाद हुआ हादसा
गौरतलब है कि जिले में बुधवार रात एक डंपर से टकराने के बाद यात्री बस में आग लग गई थी, इस हादसे में बस में सवार 13 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य यात्री भी गंभीर रूप से झुलसकर घायल हुए हैं। बता दें कि ये घटना उस समय हुई जब जबलपुर से निकली बस गुना से होते हुए आरोन जा रही थी। फिलहाल हादसे का शिकार सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।